डोनाल्ड ट्रंप ने उतारी खुद की क्रिप्टोकरेंसी, कुछ देर में $8 अरब हुआ मार्केट कैप

Must Read

Last Updated:January 18, 2025, 22:27 ISTडोनाल्ड ट्रंप ने $TRUMP मीम कॉइन लॉन्च किया, जिसका मार्केट कैप कुछ ही घंटों में 8 अरब डॉलर तक पहुंच गया. सोलाना पर लॉन्च हुए इस कॉइन की शुरुआती कीमत $0.18 थी जो $21.51 तक पहुँच गई, ट्रेडिंग वॉल्यूम $1 अरब रहा.डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.हाइलाइट्सडोनाल्ड ट्रंप ने $TRUMP मीम कॉइन लॉन्च किया.कॉइन का बाजार पूंजीकरण कुछ ही घंटों में $8 अरब तक पहुंचा.ट्रंप ने कॉइन को अपने सोशल मीडिया पर प्रचारित किया.नई दिल्ली. डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल से पहले, उनके द्वारा लॉन्च किए गए $TRUMP मीम कॉइन ने क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तहलका मचा दिया है. यह कॉइन 18 जनवरी को पेश किया गया और कुछ ही घंटों में इसकी कीमत और बाजार पूंजीकरण में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई. $TRUMP मीम कॉइन को सोलाना नेटवर्क पर लॉन्च किया गया है और इसकी कुल आपूर्ति 1 अरब टोकन तक सीमित है. पहले चरण में 20 करोड़ टोकन उपलब्ध कराए गए हैं, जबकि बाकी टोकन अगले तीन सालों में चरणबद्ध तरीके से जारी किए जाएंगे.

लॉन्च के कुछ ही घंटों में, इस टोकन का बाजार पूंजीकरण 8 अरब डॉलर तक पहुंच गया. शुरुआती कीमत $0.18 थी, लेकिन यह तेजी से बढ़ते हुए $21.51 तक पहुंच गई. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेडिंग वॉल्यूम $1 अरब के करीब रहा.

ट्रंप का नया डिजिटल कदमट्रंप ने $TRUMP मीम कॉइन को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, ट्रुथ सोशल और X (पूर्व में ट्विटर) पर पेश किया. उन्होंने इसे अपना “आधिकारिक ट्रंप मीम” बताते हुए समर्थकों को टोकन खरीदने के लिए आमंत्रित किया. कॉइन के प्रचार के दौरान उन्होंने अपने प्रसिद्ध नारे “फाइट, फाइट, फाइट” का भी उल्लेख किया.

समर्थकों और आलोचकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाटोकन लॉन्च के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. जहां कुछ समर्थकों ने इसे क्रिप्टो क्षेत्र में ट्रंप का साहसिक कदम बताया, वहीं कई लोगों ने इसकी वैधता पर सवाल उठाए. कॉइन की मार्केटिंग और टोकन के स्वामित्व के तरीके को लेकर भी आलोचना हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 80% टोकन CIC Digital LLC और Fight Fight Fight LLC नामक कंपनियों के पास हैं, जो ट्रंप संगठन से जुड़ी हैं.

My NEW Official Trump Meme is HERE! It’s time to celebrate everything we stand for: WINNING! Join my very special Trump Community. GET YOUR $TRUMP NOW. Go to — Have Fun! pic.twitter.com/flIKYyfBrC

— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 18, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -