Last Updated:July 08, 2025, 16:13 ISTडोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों पर नए टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिसमें जापान, दक्षिण कोरिया और बांग्लादेश जैसे यूएस के करीबी देश भी शामिल हैं. बांग्लादेश पर 35% तक का भारी शुल्क लगाया गया है, जबकि भारत और चीन को इ…और पढ़ेंभारत और चीन के लिए कोई अलग से टैरिफ नहीं अनाउंस किया गया है. (फाइल फोटो)हाइलाइट्सअमेरिका ने 14 देशों पर टैरिफ लगाया, जापान, कोरिया और बांग्लादेश भी शामिल.भारत और चीन को फिलहाल टैरिफ से छूट, ट्रेड डील अंतिम चरण में.बांग्लादेश पर 35% शुल्क से भारत की टेक्सटाइल कंपनियों को राहत मिलने की उम्मीद.नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ का बम एक बार फिर से फोड़ना शुरू कर दिया है. टैरिफ हॉल्ट की 90 दिन की मियाद अब खत्म हो गई है. सोमवार को ट्रंप ने 14 देशों पर नए शुल्क का ऐलान कर दिया. अमेरिका के करीबी माने जाने वाले जापान और दक्षिण कोरिया को भी नहीं छोड़ा गया है. यहां तक कि पहले 2 लेटर इन्हीं देशों को भेजे गए. इन पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया गया है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका, कजाक्सतान, मलेशिया, म्यांमार और यहां तक की बांग्लादेश पर भी यूएस ने तगड़ा टैरिफ ठोक दिया है. बांग्लादेश उन देशों में से एक है जिन पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया गया है. लेकिन लोगों के लिए हैरानी की बात यह है कि यूएस ने भारत और चीन को अभी तक नहीं छुआ है.
हैरानी की बात इसलिए क्योंकि चीन तो वैसे ही यूएस का एंटी माना जाता है. साथ ही हाल में टैरिफ को ही लेकर दोनों देशों के बीच जबरदस्त तनातनी देखी गई थी. दूसरी ओर भारत को ट्रंप टैरिफ किंग बता चुके हैं. ऐसे में दोनों देशों का इस सूची से बाहर रह जाना हैरान करने वाला है. हालांकि, ट्रंप ने यह बात भी खुद ही बता दी है कि आखिर क्यों इन दोनों देशों पर टैरिफ नहीं लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- कर्ज में डूबे जेपी ग्रुप को खरीदेंगे गौतम अडानी, बिना शर्त डील का दिया ऑफर, मुनाफे का सौदा होगा या फायदे का
भारत-चीन को क्यों छोड़ा?
उन्होंने कहा कि चीन के साथ ट्रेड डील फाइनल हो चुकी है इसलिए उन पर कोई अलग से टैरिफ नहीं लगाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि भारत के साथ डील पर बातचीत चल रही है और वो फाइनल होने के बहुत करीब है. बकौल ट्रंप, “हमने यूके के साथ डील कर ली है, चीन के साथ डील कर ली है. भारत के साथ डील फाइनल करने के बहुत करीब है.” उन्होंने कहा कि बाकी जिन देशों से यूएस के प्रतिनिधि मिले उनके साथ डील होने की कोई संभावना नहीं दिखती है इसलिए उन्हें लेटर भेज दिया गया है. इससे एक बात तो तय है कि भारत के साथ यूएस की ट्रेड डील को लेकर बातचीत आखिरी दौर में है.
भारत के साथ कहां फंस रहा पेच
इस बारे में कोई औपचारिक बयान अभी बाहर नहीं आया है लेकिन कुछ दिन पहले केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने इशारा किया था कि भारत के किसानों के हितों को दरकिनार करते हुए कोई डील नहीं की जाएगा. संभव है कि डेयरी प्रोडक्ट्स पर फिलहाल यूएस और भारत के बीच बात फंस रही हो. जिसका जल्द ही कोई हल निकाल लिया जाएगा.
बांग्लादेश पर 35 परसेंट टैरिफ
यूएस ने भारत के पड़ोसी बांग्लादेश पर 35 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है. यानी बांग्लादेश से यूएस जा रहे कपड़ों पर वहां 35 फीसदी शुल्क लगेगा. इससे बांग्लादेशी कपड़े वहां महंगे हो सकते हैं और अमेरिकी कंपनियां यहां से कपड़े बनवाना बंद कर सकती हैं. इसका फायदा भारत को मिलने की उम्मीद है. यही कारण है कि आज भारत में टेक्सटाइल इंडस्ट्री के शेयरों में तेजी देखने को भी मिली. गोकलदास एक्सपोर्ट्स, वर्धमान टेक्सटाइल्स, केपीआर मिल्स और अरविंद मिल्स के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखी गई.Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessडोनाल्ड ट्रंप ने अपने करीबियों को रगड़ा, लेकिन भारत-चीन को नहीं किया टच, क्यों
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News