Agency:फर्स्टपोस्ट.कॉमLast Updated:February 20, 2025, 15:23 ISTDonald Trump Tesla India: डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला की भारत में फैक्ट्री लगाने का विरोध किया, इसे अमेरिका के लिए ‘अन्यायपूर्ण’ बताया. उन्होंने भारत के 100% टैरिफ को कारण बताया, जिससे विदेशी कारें महंगी हो जाती है…और पढ़ेंटेस्ला की भारत में फैक्ट्री क्यों नहीं चाहते ट्रंप.हाइलाइट्सट्रंप ने टेस्ला की भारत में फैक्ट्री का विरोध कियाभारत के 100% टैरिफ को ट्रंप ने अनुचित बतायाभारत में टेस्ला फैक्ट्री से अमेरिकी हितों को नुकसानवॉशिंगटन: अमेरिका में इलेक्ट्रिक वाहनों का किंग टेस्ला भारत में एंट्री करना चाहता है. ऐसी भी खबरें आई हैं कि टेस्ला भारत में कर्मचारियों की भर्ती भी शुरू कर रहा है, ताकि वह फैक्ट्री लगा सके. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नहीं चाहते कि टेस्ला भारत में फैक्ट्री लगाए. उनका कहना है कि भारत में टेस्ला की फैक्ट्री होना ‘बहुत अनुचित’ होगा. ट्रंप का यह बयान फॉक्स न्यूज के सीन हैनिटी को दिए एक इंटरव्यू में आया है. खास बात रही कि ट्रंप ने जब यह बयान दिया तब एलन मस्क भी उनके साथ मौजूद थे. ट्रंप का मानना है कि एलन मस्क के लिए भारत में कारें बेचना असंभव है.
पीएम मोदी जब अमेरिका यात्रा पर गए थे तब एलन मस्क ने उनसे मुलाकात की थी. मीटिंग के एक सप्ताह के अंदर ही टेस्ला ने भारत में भर्ती शुरू कर दी. ट्रंप ने शो के दौरान कहा कि भारत कारों पर हाई टैरिफ लगाता है. यह 100 फीसदी तक होता है, जिससे कारों की कीमत दोगुनी हो जाती है. उन्होंने याद दिलाया कि पिछले सप्ताह पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान उन्होंने इस मुद्दे को उठाया था. हालांकि दोनों देशों ने टैरिफ को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने और व्यापार समझौता करने पर सहमति जताई है.
Here’s the full President TRUMP & ELON Musk, interview from earlier today on Fox News pic.twitter.com/SfavuRexXq
— Nathan Storm🇺🇸 (@Teamhumanitygo2) February 19, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News