डोनाल्ड ट्रंप की खास डिमांड से क्या बदलेगा Coca-Cola का स्वाद?

Must Read

Donald Trump Coca-Cola: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कोका-कोला से जुड़ी बड़ी बात सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर की है. अब ये बात हर तरफ चर्चा में बनी हुई है. असल में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोका-कोला अब अपनी सॉफ्ट ड्रिंक में हाई-फ्रक्टोज कॉर्न सिरप की जगह असली गन्ने की चीनी यानी शुगर केन का इस्तेमाल करेगी. ट्रंप का कहना है कि यह बदलाव उनके अनुरोध पर किया गया है और इससे उपभोक्ताओं को फायदा होगा.

ट्रंप के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में इसे लेकर चर्चा हो रही है. कुछ लोग इसे हेल्थ के लिए अच्छा कदम मान रहे हैं, जबकि कुछ लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या वाकई कोका-कोला ऐसा करने जा रही है.

डोनाल्ड ट्रंप ने कोका-कोला को कही ये बात

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “मैं कोका-कोला से अमेरिका में उनकी ड्रिंक में असली गन्ने की चीनी (केन शुगर) इस्तेमाल करने को लेकर बात कर रहा था, और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है. मैं कोका-कोला के सभी जिम्मेदार लोगों का धन्यवाद करता हूं. यह उनका एक बेहतरीन फैसला होगा और ये आप खुद देखेंगे. यह बस बेहतर है!”

कोका-कोला ने दिया ये जवाब

कोका-कोला कंपनी ने इस पर रिस्पांस दिया है. उन्होंने ट्रंप के समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा किया, लेकिन यह साफ नहीं किया कि वे सच में हाई-फ्रक्टोज सिरप की जगह गन्ने की चीनी का इस्तेमाल करने जा रहे हैं या नहीं. कंपनी ने यह भी नहीं बताया कि अगर ऐसा होगा तो कब और कहां से इसकी शुरुआत होगी. इस पूरे मामले में अभी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. लेकिन ट्रंप के बयान के बाद यह जरूर है कि लोग अब कोका-कोला की सामग्री और उसके स्वास्थ्य पर असर को लेकर पहले से ज्यादा जागरूक हो गए हैं.

ट्रंप और कोका-कोला का रिश्ता

कोका कोला उस परंपरा का हिस्सा है जो 2005 से चली आ रही है, जिसमें हर राष्ट्रपति के कार्यभार संभालने पर कोका-कोला की ओर से खास बोतल गिफ्ट की जाती है. इसी कड़ी में इस साल जनवरी में कोका-कोला के सीईओ जेम्स क्विंसी ने डोनाल्ड ट्रंप को एक खास डाइट कोक की बोतल उपहार में दी. मिंट की रोपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप खुद भी डाइट कोक के बड़े शौकीन माने जाते हैं. अपने पहले कार्यकाल के दौरान वे दिन में करीब 12 कैन डाइट कोक पीते थे. 2017 में भी उन्हें कोका-कोला की एक सामान्य बोतल भेंट की गई थी, जिसे बाद में बदलकर उनकी पसंदीदा डाइट कोक कर दिया गया.

अगर कोका-कोला अमेरिका में अपनी ड्रिंक में दोबारा केन शुगर यानी गन्ने की चीनी का इस्तेमाल शुरू करता है, तो इससे लागत में भारी इजाफा हो सकता है. उदाहरण के तौर पर, मेक्सिकन कोक जिसमें पहले से केन शुगर का इस्तेमाल होता है, अमेरिका में प्रीमियम प्राइस पर बिकती है. इसकी 12 कैन की पैकिंग की कीमत 15 से 20 डॉलर होती है, जबकि हाई-फ्रक्टोज कॉर्न सिरप वाली कोका-कोला महज 6 डॉलर में मिल जाती है.

टैरिफ की वजह से कंपनी के मुनाफे पर पड़ सकती है दोहरी मार

अगर कोका-कोला अमेरिका में अपने सभी प्रोडक्ट्स में शुगर केन(गन्ने) का इस्तेमाल शुरू करता है, तो इसके लिए सप्लाई चेन में बड़ा बदलाव करना पड़ेगा. यह कदम कंपनी के लिए महंगा साबित हो सकता है और इसके चलते प्रोडक्ट्स की कीमतें भी बढ़ सकती हैं.

फिलहाल कोका-कोला अपने अलग-अलग प्रोडक्ट्स में कई तरह के स्वीटनर इस्तेमाल करती है. मेनस्ट्रीम ड्रिंक्स में हाई-फ्रक्टोज कॉर्न सिरप (HFCS) इस्तेमाल होता है, वहीं मेक्सिकन कोक या हेरिटेज एडिशन जैसे चुनिंदा प्रोडक्ट्स में केन शुगर का इस्तेमाल होता है. डाइट कोक में एस्पार्टेम जैसी आर्टिफिशियल स्वीटनर का उपयोग किया जाता है.

ट्रंप के ऐल्युमिनियम टैरिफ के चलते डिब्बों की पैकेजिंग महंगी होने की आशंका पहले से ही बनी हुई है. ऐसे में अगर एक साथ स्वीटनर भी बदल दिए जाएं, तो कंपनी के मुनाफे पर दोहरी मार पड़ सकती है.विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कोका-कोला केन शुगर की ओर रुख करती भी है, तो यह बदलाव धीरे-धीरे और लिमिटेड एडिशन प्रोडक्ट्स से शुरू होगा, ताकि लागत और सप्लाई पर एक साथ ज्यादा असर न पड़े.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -