क्‍या ट्रंप फिर कर रहे झूठा दावा, बोले-भारत पूरी तरह टैरिफ खत्‍म करने को तैयार

Must Read

Last Updated:May 17, 2025, 14:59 ISTIndia America Trade Deal : भारत और अमेरिका ने 17 मई यानी शनिवार से व्‍यापार वार्ता पर बातचीत शुरू कर दी है. इस बीच राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत अपने सभी टैरिफ को खत्‍म करने की बात कर रहा ह…और पढ़ेंअमेरिका और भारत के बीच ट्रेड पर बातचीत 17 मई से शुरू हो गई है. हाइलाइट्सभारत-अमेरिका व्यापार वार्ता शुरू हुई.ट्रंप का दावा, भारत टैरिफ खत्म करने को तैयार.विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्रंप के दावे को खारिज किया.नई दिल्‍ली. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अपनी बड़बोलेपन की आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. पहले तो उन्‍होंने भारत-पाकिस्‍तान के बीच संघर्ष विराम का क्रेडिट लेना चाहा और दवा किया कि उनके कहने पर ही दोनों देशों ने सीजफायर किया है. अब वह भारत के टैरिफ खत्‍म करने को लेकर दावा कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दावा किया कि भारत अमेरिकी वस्तुओं पर 100 फीसदी शुल्क कम करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच जल्द ही व्यापार समझौता होने वाला है.

ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा कि उन्हें प्रस्तावित व्यापार समझौते के लिए कोई जल्दबाजी नहीं है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने बार-बार यह दावा किया है कि भारत अमेरिकी वस्तुओं पर सभी शुल्क कम करने की पेशकश कर रहा है. अभी तक ट्रंप कह रहे थे कि भारत दुनिया में सबसे ज्‍यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में शामिल है. यहां तक कि उन्‍होंने भारत को टैरिफ किंग तक का नाम दे दिया था.

विदेश मंत्री ने खोल दी पोलडोनाल्‍ड ट्रंप के इस दावे की पोल भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खोल दी. विदेश मंत्री ने कहा कि कोई भी व्यापार समझौता पारस्परिक रूप से लाभकारी होना चाहिए. जाहिर है कि उनका इशारा इस तरफ था कि भारत कोई समझौता तभी करेगा, जब इसमें हमारा भी कोई फायदा हो. लिहाजा भारत अगर 100 फीसदी टैरिफ खत्‍म कर देता है तो बदले में उसे भी अमेरिका से यही चाहिए और समझौता तभी कामयाब होता है जबकि दोनों का ही हित शामिल हो.

ट्रंप बोले- भारत के साथ कारोबार असंभवडोनाल्‍ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को दुनिया में सबसे अधिक शुल्क लगाने वाले देशों में से एक बताया. उन्होंने कहा कि वे व्यापार करना लगभग असंभव बना देते हैं. क्या आप जानते हैं कि वे अमेरिका के लिए अपने शुल्क में 100 प्रतिशत कटौती करने को तैयार हैं. जब उनसे पूछा गया कि भारत के साथ समझौता कब तक होगा, तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, जल्द ही होगा. वैसे मुझे कोई जल्दी नहीं है. अभी हर कोई हमारे साथ सौदा करना चाहता है.

घमंड में आ गए हैं ट्रंपअमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि दक्षिण कोरिया भी हमसे सौदा करना चाहता है, लेकिन मैं हर किसी के साथ सौदा नहीं करने जा रहा हूं. मैं बस सीमा तय करने जा रहा हूं. मैं सबसे सौदे नहीं कर सकता, क्योंकि आप इतने लोगों से नहीं मिल सकते. मेरे पास 150 देश हैं, जो सौदा करना चाहते हैं. भारत और अमेरिका व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रहे हैं. इसके बाद आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

विदेश मंत्री की दो टूकट्रंप के इन दावों के बीच विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा है कि ये जटिल वार्ताएं हैं. जब तक सब कुछ तय नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी तय नहीं होता. कोई भी व्यापार समझौता परस्पर लाभकारी होना चाहिए. ऐसा नहीं है कि भारत टैरिफ को खत्‍म कर दे और अमेरिका उससे टैरिफ वसूलता रहे. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल प्रस्तावित व्यापार समझौते के लिए वार्ता की प्रगति का आकलन करने के लिए इस समय वाशिंगटन में हैं। उम्मीद है कि वह अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) जैमीसन ग्रीर के साथ बातचीत करके किसी व्‍यापक समझौते तक पहुंचेंगे.
Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessक्‍या ट्रंप फिर कर रहे झूठा दावा, बोले-भारत पूरी तरह टैरिफ खत्‍म करने को तैयार

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -