Last Updated:July 04, 2025, 12:32 ISTUS Tariff : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि जिन देशों के साथ अमेरिका की ट्रेड डील नहीं होगी, उनको अत्यधिक टैरिफ का सामना करना होगा. अमेरिका ऐसे देशों के आयातीत सामान पर 10% से लेकर 70% त…और पढ़ेंट्रंप ने पहले नौ जुलाई को टैरिफ की डेडलाइन बनाया था. हाइलाइट्सपहले नौ जुलाई थी टैरिफ की डेडलाइन.अब डोनाल्ड ट्रंप ने दी है नई तारीख.70 फीसदी तक टैरिफ लगाने की दी धमकी.नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जिन देशों के साथ अमेरिका का व्यापार समझौता नहीं होगा, उन पर अमेरिका 1 अगस्त 2025 से टैरिफ लगाएगा. यह टैरिफ 10%-20% से लेकर 60%-70% तक हो सकता है.ट्रंप ने गुरुवार रात (स्थानीय समयानुसार) बताया कि शुक्रवार से 10 से 12 देशों को टैरिफ से संबंधित पत्र भेजे जाएंगे, जिनमें टैरिफ की दरें 10% से लेकर 70% तक हो सकती हैं. इन पत्रों में देशों के लिए लागू टैरिफ रेट की जानकारी दी जाएगी. अगले कुछ दिनों में कई और देशों को भी लेटर भेजे जाएंगे.
डोनाल्ड ट्रंप पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि यदि कोई देश 9 जुलाई 2025 तक अमेरिका के साथ व्यापार समझौता नहीं करता है तो उस देश से आयातीत सामान पर अमेरिका भारी शुल्क लगाएगा. डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पर नई घोषणा ने उन देशों में चिंता बढ़ा दी है,जिनकी अमेरिका पर निर्यात पर निर्भरता अधिक है.
अभी तक ब्रिटेन और वियतनाम के साथ ही ट्रेड डील
अभी तक अमेरिका ने ब्रिटेन और वियतनाम के साथ व्यापारिक समझौते किए हैं. इसके अलावा, चीन के साथ भी एक अस्थायी व्यापार युद्ध विराम (ट्रूस) पर सहमति बनी है, जिसके तहत दोनों देशों ने एक-दूसरे पर लगाए गए जवाबी टैरिफों में नरमी बरती है.
भारत-अमेरिका कर रहे हैं बातचीत
भारत और अमेरिका के बीच भी अभी व्यापार समझौता नहीं हुआ है. एक भारतीय दल इस समय ट्रेड डील पर वार्तालाप के लिए अमेरिका में है. अमेरिका जहां यह समझौता जल्द से जल्द करने के मूड में है, वहीं भारत किसी तरह की हड़बड़ी में नहीं है.अमेरिका भारत से खाद्य और कृषि जैसे क्षेत्र खोलने की मांग कर रहा है. लेकिन, भारत ऐसा करने के लिए राजी नहीं है. अमेरिका चाहता है कि यह अंतरिम समझौता केवल कृषि तक सीमित न हो, बल्कि इसमें सरकारी खरीद, बौद्धिक संपदा अधिकार, सीमा शुल्क और डिजिटल व्यापार जैसे अहम विषय भी शामिल किए जाएं.
भारत चाहता है कि अमेरिका 26% प्रतिस्पर्धात्मक शुल्क को पूरी तरह वापस ले. भले ही यह टैरिफ 9 जुलाई तक स्थगित किया गया हो, लेकिन 10% का आधार शुल्क अप्रैल से ही लागू है. भारत स्टील और एल्युमीनियम पर अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% शुल्क को भी हटवाना चाहता है.Location :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessUS Tariff : कब से लगेगा टैरिफ, डोनाल्ड ट्रंप ने बता दी नई तारीख, 9 जुलाई नहीं
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News