Last Updated:March 15, 2025, 15:37 ISTआधार कार्ड की वैलिडिटी खत्म नहीं होती, लेकिन बच्चों का आधार 5 और 15 साल की उम्र में अपडेट कराना जरूरी है. यूआईडीएआई के अनुसार 10 साल बाद भी आधार मान्य रहेगा. बच्चों के आधार अपडेट फ्री हैं, जबकि बड़ों के लिए माम…और पढ़ेंबच्चों का आधार कार्ड अपडेट कराना अनिवार्य है.हाइलाइट्सआधार कार्ड की वैलिडिटी खत्म नहीं होती है.बच्चों का आधार 5 और 15 साल की उम्र में अपडेट कराना जरूरी है.बच्चों के आधार अपडेट फ्री में होते हैं.नई दिल्ली. आधार कार्ड आज हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है. किसी भी पेशेवर का में आधार नंबर आपकी बड़ी मदद करता है. यह बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सब बनवा सकते हैं लेकिन क्या इसकी कोई वैलिडिटी भी होती है. आए दिन इस तरह की अफवाहें उड़ती हैं कि अगर इतने साल बाद आपका आधार अमान्य हो जाएगा. लेकिन क्या ऐसा सच में होता है? इसका सीधा जवाब है- नहीं. केवल एक ही ऐसी परिस्थिति है जहां आधार इनवैलिड हुआ माना जा सकता है. जब छोटे बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाता है उन्हें 2 बार अपडेट कराना होता है.
ऐसा नहीं करने पर वह आधार कार्ड अमान्य हो जाता है. बच्चों का आधार कार्ड एक बार 5 साल की उम्र में और फिर 15 साल की उम्र में अपडेट करना होता है. इस समय आधारकार्ड धारक के फिंगर प्रिंट्स, आंखों की पुतली (आइरिस) और फोटो अपडेट की जाती है.
क्या 10 साल बाद अपडेट कराना जरूरी?आधार जारी करने वाले संस्थान यूआईडीएआई ने यह साफ कर दिया है कि अगर आप 10 साल बाद भी आधार अपडेट नहीं करते हैं तो भी वह मान्य रहेगा. वैसे आधार कार्ड को समय-समय पर अपडेट कराते रहना चाहिए ताकि भविष्य में जरूरत के समय किसी तरह की परेशानी न हो. आधार को किसी भी आधार सेवा केंद्र पर अपडेट कराया जा सकता है.
बच्चों के आधार अपडेट फ्रीआपको बता दें कि 5 व 15 साल के बच्चों के आधार कार्ड को अपडेट करना अनिवार्य है इसलिए सरकार ने इसे फ्री किया हुआ है. यानी आपको बच्चों को आधार अपडेट कराने के लिए कोई पैसा नहीं देना होता है. वहीं, बड़ों के आधार कार्ड अपडेट बहुत मामूली रकम का भुगतान करना होता है.
क्या है आधार कार्ड का काम?आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन डॉक्यूमेंट है, जिसका उपयोग पहचान प्रमाण, पते के प्रमाण और विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी सेवाओं के लिए किया जाता है. इसे बैंकिंग, मोबाइल सिम, सरकारी सब्सिडी, टैक्स फाइलिंग और कई अन्य जगहों पर आवश्यक माना जाता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 15, 2025, 15:37 ISThomebusinessएक टाइम के बाद इनवैलिड हो जाता है आपका ‘आधार’? कितनी होती है इसकी वैलिडिटी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News