Last Updated:January 31, 2025, 11:10 ISTIncome Tax- नई और पुरानी कर प्रणाली में से कौन सी बेहतर है, यह आय और निवेश पर निर्भर करता है, 15 लाख आय पर निवेश करने वालों के लिए पुरानी, बिना निवेश के नई प्रणाली बेहतर है.आयकर रिटर्न दाखिल करने के अब दो विकल्प हैं.हाइलाइट्सपुरानी टैक्स प्रणाली निवेश करने पर फायदेमंद है.नई टैक्स प्रणाली बिना निवेश के बेहतर है.15 लाख आय पर पुरानी प्रणाली में टैक्स ₹1,17,000 है.नई दिल्ली. जब से सरकार नई कर प्रणाली (New Tax Regime) लाई है, तब से करदाताओं के सामने एक प्रमुख सवाल यह खड़ा हो गया है कि उनके लिए कौन सा टैक्स सिस्टम बेहतर है. बहुत से लोग अभी भी इस दुविधा में हैं कि उन्हें न्यू टैक्स स्लैब (New Tax Slab) अपनाना चाहिए या फिर ओल्ड टैक्स स्लैब (Old Tax Slab) उनके लिए बेहतर रहेगा. यह गौर करने वाली यह है कि कौन सी टैक्स रीजीम किस व्यक्ति के लिए अधिक फायदेमंद रहेगी, यह मुख्य रूप से व्यक्ति की आय और निवेश पर निर्भर करती है.
यदि किसी व्यक्ति की वार्षिक आय 7.5 लाख रुपये तक है, तो नया टैक्स सिस्टम फायदेमंद रहेगा क्योंकि इसमें कोई टैक्स नहीं देना होगा. साथ ही, नौकरीपेशा लोगों को अपने निवेश के प्रमाण (Investment Proofs) जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन, जिन लोगों की आय 15 लाख रुपये है, उनके लिए दोनों रीजीम में से किसी एक को चुनना थोड़ा जटिल कार्य हो जाता है. 15 लाख रुपये कमाई वाले व्यक्तियों के लिए कौन सी रीजीम सही रहेगी, आइये जानते हैं.
ओल्ड टैक्स स्लैब में टैक्स गणना
अगर आप ओल्ड टैक्स स्लैब अपनाते हैं, तो आपको डिडक्शन का लाभ मिलेगा.
स्टैंडर्ड डिडक्शन – ₹50,000
कुल आय: ₹15,00,000 – ₹50,000 = ₹14,50,000
सेक्शन 80C (EPF, PPF, ELSS, NSC, बच्चों की ट्यूशन फीस) – ₹1,50,000
शेष आय: ₹14,50,000 – ₹1,50,000 = ₹13,00,000
NPS में निवेश (सेक्शन 80CCD 1B) – ₹50,000
शेष आय: ₹13,00,000 – ₹50,000 = ₹12,50,000
होम लोन का ब्याज (सेक्शन 24B) – ₹2,00,000
शेष आय: ₹12,50,000 – ₹2,00,000 = ₹10,50,000
मेडिकल पॉलिसी (सेक्शन 80D) – ₹50,000 (वरिष्ठ नागरिक माता-पिता के लिए)
अंतिम कर योग्य आय: ₹10,50,000 – ₹50,000 = ₹10,00,000
इस तरह आप अगर निवेश करते हैं तो ओल्ड टैक्स रिजीम में आपका कुल टैक्स ₹1,17,000 बनता है.
न्यू टैक्स स्लैब में टैक्स गणना
न्यू टैक्स स्लैब में डिडक्शन की सुविधा नहीं है, लेकिन ₹75,000 का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलता है.
कुल आय से ₹75,000 घटाने के बाद:
₹15,00,000 – ₹75,000 = ₹14,25,000
अगर आपकी कमाई 15 लाख सालाना है और आप न्यू टैक्स रीजीम अपनाकर रिटर्न दाखिल करते हैं तो आपका कुल टैक्स ₹1,30,000 बनता है.
कौन सा टैक्स स्लैब बेहतर है?अगर आप निवेश कर डिडक्शन का लाभ लेते हैं, तो ओल्ड टैक्स स्लैब फायदेमंद रहेगा, क्योंकि इसमें आपका कुल टैक्स ₹1,17,000 बनता है. अगर आप कोई निवेश नहीं करते हैं, तो न्यू टैक्स स्लैब बेहतर विकल्प है, क्योंकि इसमें आपको सिर्फ ₹1,30,000 टैक्स देना होगा, जबकि बिना डिडक्शन के ओल्ड स्लैब में टैक्स ₹2,57,400 होता.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 31, 2025, 11:10 ISThomebusiness15 लाख रुपये है आपकी सालाना कमाई, कौन सी टैक्स रीजीम आपके लिए है सही, जानिए
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News