Last Updated:May 22, 2025, 22:14 ISTDGCA ने सेना के हवाईअड्डों से उड़ान भरते वक्त खिड़कियों के पर्दे नीचे रखने का निर्देश दिया है. तस्वीरें खींचना और वीडियोग्राफी सख्त मना है. नियम उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई होगी.हाइलाइट्सDGCA ने सैन्य हवाईअड्डों पर खिड़कियों के पर्दे नीचे रखने का निर्देश दिया.फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी सख्त मना, उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई होगी.एयरलाइनों को यात्रियों को नियमों की जानकारी देने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी.नई दिल्ली. देश की हवाई यात्रा को लेकर एक बड़ा और सख्त फैसला लिया गया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एक नया निर्देश जारी किया है जो खासतौर पर उन विमानों पर लागू होगा जो सेना के हवाईअड्डों से उड़ान भरते हैं या वहां उतरते हैं. इसमें अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर और जैसलमेर जैसे भारत की पश्चिमी सीमा के पास मौजूद संवेदनशील एयरबेस शामिल हैं. DGCA ने कहा है कि अब इन इलाकों से टेकऑफ या लैंडिंग के समय यात्रियों को विमान की खिड़कियों के पर्दे (window shades) नीचे रखने होंगे. यह नियम तब तक लागू रहेगा जब तक विमान 10,000 फीट की ऊँचाई तक न पहुंच जाए या जमीन पर रुक न जाए.
DGCA का ये कदम देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि कुछ यात्रियों ने इन सैन्य एयरबेस से उड़ान भरते वक्त खिड़की से बाहर के फोटो और वीडियो बना लिए और उन्हें सोशल मीडिया पर डाल दिया. इन तस्वीरों में सेना की गतिविधियां, एयरबेस की बनावट, और दूसरे संवेदनशील हिस्से भी दिख गए. इससे देश की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी लीक होने का खतरा बढ़ गया. इसीलिए DGCA ने तय किया कि टेकऑफ और लैंडिंग के समय खिड़कियों को ढंक कर रखा जाए ताकि कोई भी बाहर की तस्वीर न ले सके.
तस्वीरें खींचना और वीडियो बनाना सख्त मना
DGCA ने साफ कहा है कि अब यात्रियों को इन सैन्य हवाईअड्डों पर या विमान के अंदर किसी भी तरह की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करने की अनुमति नहीं होगी. अगर कोई यात्री इस नियम को तोड़ता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसमें नागरिक उड्डयन नियमों के तहत जुर्माना या दूसरी सजा भी हो सकती है. एयरलाइनों को कहा गया है कि वे यात्रियों को ये जानकारी फ्लाइट से पहले और दौरान बार-बार दें. इसके लिए केबिन क्रू को खास ट्रेनिंग दी जाएगी और उड़ान से पहले होने वाली घोषणाओं में भी इसका जिक्र होगा.
—- Polls module would be displayed here —-
एयरलाइनों को क्या करना होगा?
अब एयरलाइनों को अपनी रूटीन प्रक्रिया में बदलाव करना होगा. उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि टेकऑफ और लैंडिंग के समय सभी खिड़कियों के पर्दे नीचे रहें. इसके लिए एयरलाइंस अपने ग्राउंड स्टाफ और केबिन क्रू को स्पेशल ट्रेनिंग देंगी. बोर्डिंग गेट पर और विमान के अंदर नोटिस बोर्ड या स्क्रीन के ज़रिए इस नियम की जानकारी दी जाएगी. कुछ एयरलाइंस ने पहले से ही इन उपायों पर काम शुरू कर दिया है, जैसे कि फ्लाइट से पहले घोषणाओं में सुरक्षा नियमों को जोड़ना.
यात्रियों से क्या उम्मीद है?
सरकार और DGCA ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस नियम को गंभीरता से लें और पालन करें. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे सैन्य एयरबेस से उड़ान के दौरान न तो फोटो लें और न ही वीडियो बनाएं. यह नियम न सिर्फ उनकी खुद की सुरक्षा के लिए है बल्कि पूरे देश की रक्षा व्यवस्था की गोपनीयता बनाए रखने के लिए भी जरूरी है. फ्लाइट के दौरान अगर किसी को कोई कन्फ्यूजन हो, तो वे तुरंत केबिन क्रू से बात करें.
आगे और कड़े नियम हो सकते हैं
सूत्रों के मुताबिक DGCA भविष्य में इस नीति को और कड़े रूप में लागू कर सकता है. अभी ये नियम सिर्फ सीमावर्ती और संवेदनशील एयरबेस पर लागू किया गया है, लेकिन बाद में इसे देश के और हवाई अड्डों पर भी लागू किया जा सकता है. साथ ही, ड्रोन उड़ाने और दूसरी हवाई गतिविधियों के लिए भी नए सुरक्षा नियम बनाए जा सकते हैं. डिजिटल युग में जब हर किसी के पास कैमरा होता है, ऐसे में ये कदम बहुत जरूरी हो गया है.
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessदेश की रक्षा से जुड़े हवाई अड्डों से उड़ने वाली फ्लाइट्स के लिए नए निर्देश
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News