भारत की देसी व्हिस्की ब्रांड ने इंटरनेशनल व्हिस्की कॉम्पिटिशन (IWC) 2025 में टॉप पोजीशन हासिल की है. अमेरिका के लुईविल, केंटकी में आयोजित इस प्रतिष्ठित ग्लोबल मंच पर एक लोकप्रिय भारतीय ब्लेंडेड व्हिस्की को बेस्ट इंडियन सिंगल माल्ट और बेस्ट इंडियन व्हिस्की का खिताब दिया गया.
यह उपलब्धि भारत में बनी व्हिस्की के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते सम्मान और क्वालिटी की गवाही देती है. भारतीय ब्रांड्स अब सिर्फ घरेलू बाजार तक सीमित नहीं हैं, बल्कि दुनिया भर में अपने टेस्ट और स्टाइल से पहचान बना रहे हैं.
DeVANS Modern Breweries ने जीते डबल अवॉर्ड
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय शराब इंडस्ट्री की जानी-मानी कंपनी DeVANS Modern Breweries ने इंटरनेशनल व्हिस्की कॉम्पिटिशन 2025 में डबल अवॉर्ड जीतकर देश का मान बढ़ाया है.
कंपनी की नई GianChand Adambaraa को Best Indian Single Malt और Best Indian Whisky 2025 का खिताब मिला है. ये उपलब्धि न सिर्फ ब्रांड के लिए बड़ी कामयाबी है, बल्कि भारतीय व्हिस्की को भी ग्लोबल लेवल पर पहचान दिलाने वाला कदम है.
इस तरह दिए जाते हैं हर व्हिस्की को नंबर
इंटरनेशनल व्हिस्की कॉम्पिटिशन (IWC) हर साल अमेरिका के प्रमुख शहरों जैसे शिकागो, लास वेगास और लुईसविल में आयोजित होती है और इसे दुनिया की सबसे अहम व्हिस्की प्रतियोगिताओं में से एक माना जाता है.
यहां हर व्हिस्की को ब्लाइंड टेस्टिंग यानी बिना नाम देखे चखकर आंका जाता है और इसमें इंडस्ट्री के अनुभवी जानकार शामिल होते हैं, जो हर व्हिस्की को 100 अंकों की स्केल पर जज करते हैं और अंक दिए जाते हैं जैसे अरोमा (खुशबू), स्वाद, संतुलन और फिनिश जैसे स्टैंडर्ड्स के आधार पर परखा जाता है. खास बात ये है कि हर कैटेगरी में सिर्फ तीन मेडल दिए जाते हैं गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज यानी किसी भी ब्रांड के लिए यहां मेडल जीतना बेहद कठिन और प्रतिष्ठा की बात होती है.
GianChand Adambaraa देवान्स कंपनी की लेटेस्ट और प्रीमियम व्हिस्की है, जिसे कंपनी के संस्थापक दीवान जियान चंद की याद में नाम दिया गया है. इसकी कीमत 9000 रुपये बताई गई है. यह व्हिस्की जम्मू में हिमालय की तलहटी में स्थित डिस्टिलरी में तैयार की जाती है. Adambaraa, GianChand सीरीज की पहली अनपीटेड सिंगल माल्ट है, जिसे खासतौर पर उन शौकीनों के लिए तैयार किया गया है जो अपने ग्लास में गहराई और अलग स्वाद ढूंढते हैं.
इसे अमेरिकन बोरबन बैरल्स में सावधानी से तैयार किया गया है, जिससे इसका रंग डार्क एंबर होता है. ये शहद, कैरामेल और टोस्टेड स्पाइस जैसी लेयर्स में रहता हैं. इसकी वजह से इसका स्वाद बेहद यूनिक लगता है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News