Last Updated:February 20, 2025, 12:15 ISTशपथ ग्रहण से पहले दिल्ली की भावी सीएम रेखा गुप्ता ने चुनावी वादे को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने यह बताया कि अगले महीने से दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये महीना मिलने लगेगा.फाइल फोटोहाइलाइट्सदिल्ली की महिलाओं को ₹2500 महीना मिलेगा.पहली किस्त 8 मार्च तक खातों में जमा होगी.रेखा गुप्ता ने वादे पूरे करने का आश्वासन दिया.नई दिल्ली. दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आश्वासन दिया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करने के अपने चुनावी वादे को पूरा करेगी. गुप्ता ने साथ ही कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) को उसके शासन के दौरान उठाए गए कदमों के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा. गुप्ता ने अपने आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा कि मासिक सहायता की पहली किस्त आठ मार्च तक पात्र महिलाओं के खातों में जमा कर दी जाएगी.
आम आदमी पार्टी (आप) ने सत्ता में आने पर महिलाओं के लिए 2,100 रुपये मासिक सहायता की घोषणा की थी. वहीं, भाजपा ने अपने घोषणापत्र में 2,500 रुपए मासिक सहायता का वादा किया था. गुप्ता ने पिछली ‘आप’ सरकार की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘उन्हें लोगों को एक-एक पैसे का हिसाब देना होगा.’’ रामलीला मैदान में बृहस्पतिवार को अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले गुप्ता ने कश्मीरी गेट स्थित श्री मरघट वाले हनुमान बाबा मंदिर में दर्शन किए.
सभी चुनावी वादे निभाएगी बीजेपी सरकार
भाजपा विधायक दल की बुधवार को नेता चुनी गईं गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि अपने वादों को पूरा करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करना राष्ट्रीय राजधानी के सभी 48 भाजपा विधायकों की जिम्मेदारी है. हम महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता सहित अपने सभी वादों को निश्चित रूप से पूरा करेंगे। महिलाओं को आठ मार्च तक उनके खातों में रकम निश्चित ही पहुंचा दी जाएगी.’’ हर साल आठ मार्च का दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है.
करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा ने शपथ ग्रहण से पहले ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार शहर को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के ‘विजन’ को लागू करेगी. भाजपा विधायक पंकज सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पार्टी ने मुझे मंत्री बनाने का फैसला किया है और इसके साथ जो जिम्मेदारियां आएंगी, मैं उन्हें पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा. मैं यहां लोगों की सेवा करने आया हूं.’’
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की पूर्व अध्यक्ष और पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता रामलीला मैदान में दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगी.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 20, 2025, 12:12 ISThomebusinessदिल्ली में महिलाओं को कब से मिलेगा ₹2500 महीना, रेखा गुप्ता ने बताई तारीख
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News