40 मिनट में दिल्‍ली से अमेरिका! क्‍या दिन में सपने दिखा रहे एलन मस्‍क

Must Read

हाइलाइट्सएलन मस्‍क यूएफओ की तरह स्‍पेस्‍क्राफ्ट बना रहे हैं. इससे धरती के किसी भी कोने में सफर कर सकेंगे. किसी भी शहर जाने में 1 घंटे से कम समय लगेगा. नई दिल्‍ली. ये बंदा जब भी करता है, कुछ बड़ा करता है. हम बात कर रहे हैं एलन मस्‍क की. उन्‍होंने दावा किया है कि जल्‍द ही वे ऐसा स्‍पेसक्राफ्ट बनाएंगे जो दिल्‍ली से अमेरिका तक महज 30 मिनट में पहुंचा देगा. अभी सुनने में आपको भी लग रहा होगा कि मस्‍क हमें दिन में ही सपने दिखाने में लगे हैं, लेकिन उनके कॉन्फिडेंस को देखकर लगता है कि आने वाले समय में यह संभव हो सकता है. एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स इस पर काम शुरू भी कर चुकी है. मस्‍क का लक्ष्‍य है क‍ि दुनिया के सभी बड़े शहरों तक 1 घंटे के भीतर पहुंचने का साधन तलाशा जाए.

एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स ने 395 फुट का एक स्‍पेसक्राफ्ट तैयार भी कर लिया है, जो स्‍टेनलेस स्‍टील से बना है. जाहिर है कि स्‍टील से बने होने की वजह से यह काफी हल्‍का होगा. एलन मस्‍क ने बाकायदा दावा किया है कि डोनाल्‍ड ट्रंप की वापसी के बाद ‘अर्थ टू अर्थ’ स्‍पेस ट्रैवल को अपने स्‍टारशिप रॉकेट के जरिये संभव करके दिखाएंगे. अगर ऐसा होता है तो यह ट्रांसपोर्टेशन की दुनिया में एक करिश्‍मा होगा.

10 साल पहले ही बना लिया था प्‍लानस्‍पेसएक्‍स ने 10 साल पहले ही स्‍टारशिप का प्‍लान बना लिया था. डेली मेल के अनुसार, इसके तहत धरती के सबसे ताकतवर रॉकेट के जरिये 1000 लोगों को ऑर्बिट में ले जाने की प्‍लानिंग थी. हालांकि, यह स्‍टारशिप अंतरक्षि के अंधेरे में जाने के बजाय धरती के पैरेलल उड़ान भरेगा और इसकी सतह पर उड़ते हुए दूसरे कोने यानी किसी अन्‍य शहर में जाकर लैंड करेगा.

Under Trump’s FAA, @SpaceX could even get Starship Earth to Earth approved in a few years — Taking people from any city to any other city on Earth in under one hour. pic.twitter.com/vgYAzg8oaB

— ALEX (@ajtourville) November 6, 2024

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -