Last Updated:March 11, 2025, 19:59 ISTDelhi Metro Timings on Holi: होली वाले दिन दिल्ली मेट्रो अपनी सेवा दोपहर ढाई बजे से शुरू करेगी. DMRC ने एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है.
होली के दिन दिल्ली में कितने बजे से मिलेगी मेट्रो?हाइलाइट्सहोली वाले दिन दोपहर ढाई बजे शुरू होगी दिल्ली मेट्रो सर्विस.14 मार्च को सभी लाइनों पर सुबह के वक्त नहीं चलेगी मेट्रो.इस मेगा ब्लॉक के दौरान मेट्रो रखरखाव के काम करती है.Delhi Metro Timings on Holi: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में होली के दिन घर से बाहर निकलने की सोच रहे हैं और मेट्रो की सफर करने वाले हैं तो पहले यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए. दरअसल, होली वाले दिन दिल्ली मेट्रो का शेड्यूल जारी हो गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में बताया है कि 14 मार्च को होली वाले दिन मेट्रो सर्विस दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी.
डीएमआरसी ने पोस्ट में लिखा है, ‘होली के दिन दोपहर 2:30 बजे से मेट्रो ट्रेन सर्विस शुरू होंगी. होली के त्योहार के दिन यानी 14 मार्च, 2025 (शुक्रवार) को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो सर्विस उपलब्ध नहीं होंगी. इस प्रकार 14 मार्च को सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो ट्रेन सर्विस दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी.’
बता दें कि मेट्रो सर्विस बंद रहने के दौरान मेट्रो लाइन रखरखाव से लेकर मेट्रो ट्रेन की मरम्मत किया जाता है.
दोपहर 2:30 बजे से रात 10:30 बजे तक चलेगी लखनऊ मेट्रोउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 14 मार्च को होली के त्योहार पर मेट्रो ट्रेन सर्विस 2:30 बजे से रात 10:30 बजे तक उपलब्ध रहेंगी. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (UPMRC) की ओर से जारी एक बयान में मंगलवार (11 मार्च) को यह जानकारी दी गई. यूपीएमआरसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि होली के दिन 14 मार्च, 2025 को मेट्रो ट्रेन सर्विल दोपहर 2:30 बजे से रात 10:30 बजे तक उपलब्ध होंगी. बयान के अनुसार दोनों टर्मिनलों यानी सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन और मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन से ट्रेन सर्विस दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से रात 10:30 बजे तक चलेगी.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 11, 2025, 19:41 ISThomebusinessHoli 2025: होली वाले दिन दिल्ली मेट्रो कब से शुरू होगी, जान लीजिए टाइमिंग
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News