Last Updated:May 19, 2025, 21:39 ISTकैब बुकिंग प्लेटफार्म उबर (Uber) ने 19 मई से दिल्ली मेट्रो के टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है. इस सर्विस के साथ कंपनी ने सरकारी प्लेटफॉर्म ओएनडीसी (ONDC) के साथ पार्टनरशिप की है. उबर ऐप से कर सकते हैं दिल्ली मेट्रो टिकट की बुकिंगहाइलाइट्सउबर ऐप से दिल्ली मेट्रो टिकट बुकिंग शुरू.19 मई से उबर ऐप पर QR-टिकट उपलब्ध.उबर B2B लॉजिस्टिक्स सर्विस भी शुरू करेगी.नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. अब आप उबर ऐप से भी दिल्ली मेट्रो का टिकट खरीद सकते हैं. दरअसल, कैब फैसिलिटी देनेवाली कंपनी उबर (Uber) ने सरकारी प्लेटफॉर्म ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ पार्टनरशिप में अपने ऐप पर दिल्ली मेट्रो के टिकट की बिक्री शुरू कर दी है. उबर ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी. इसी साल 3 दूसरे शहरों में भी मेट्रो टिकट सेवाएं मुहैया कराने की योजना है.
उबर यूजर्स 19 मई से दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक कर सकते है. ऐप पर आप यूपीआई के जरिए QR-टिकट खरीद सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको मेट्रो टिकट वाले सेक्शन में जाना है. फिर कहां से कहां जाना है, ये डालना होगा. उसके बाद पेमेंट ऑप्शन से UPI पेमेंट करके आप QR-टिकट हासिल कर सकते हैं.
लॉजिस्टिक सर्विस भी शुरू करेगी उबरउबर आने वाले दिनों में ओएनडीसी के जरिए बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) लॉजिस्टिक्स सर्विस शुरू करने की भी योजना बना रहा है, जिसकी शुरुआत फूड डिलीवरी से होगी. यह सर्विस किसी भी बिजनेस को उसकी डिमांड के अनुसार ऊबर के डिलीवरी नेटवर्क का फायदा उठाने की अनुमति देगी. आगे चलकर इसका विस्तार ई-कॉमर्स, किराना, फार्मेसी और हेल्थकेयर लॉजिस्टिक्स तक किया जाएगा.
क्या है ONDCओएनडीसी एक ओपन नेटवर्क है. केंद्र सरकार की इस पहल का मकसद डिजिटल कॉमर्स को लोकतांत्रिक बनाना है. यह बायर्स, सेलर्स और सर्विस प्रोवाइडर्स को किसी विशेष प्लेटफॉर्म पर निर्भर हुए बिना आपस में जुड़ने और लेनदेन करने में सक्षम बनाता है. यह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) की एक पहल है. ओएनडीसी लेनदेन को मोटे तौर पर 3 कैटगरी में क्लासिफाइड किया जाता है: मोबिलिटी, रिटेल और लॉजिस्टिक्स.
vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,DelhihomebusinessUber ऐप से खरीदें दिल्ली मेट्र्रो का QR-टिकट, आसान है प्रोसेस
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News