Last Updated:April 24, 2025, 10:04 ISTदिल्ली सरकार ने कश्मीरी गेट, आनंद विहार और सराय काले खां में बस टर्मिनलों पर खड़ी पुरानी बसों को रिटेल शॉप के रूप में इस्तेमाल करने का फैसला किया है. इसके लिए सरकार ने टेंडर भी जारी कर दिया है.हाइलाइट्सदिल्ली सरकार पुरानी बसों में रिटेल शॉप खोलेगी.कश्मीरी गेट, आनंद विहार और सराय काले खां में योजना लागू.सरकार की इस स्कीम से स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.नई दिल्ली. दिल्ली जैसे शहर में दुकान किराये पर लेना बड़ा मुश्किल लगता है. क्योंकि, एक तो किराया बहुत ज्यादा है और दूसरा प्राइम लोकेशन पर शॉप इतनी आसानी से मिलती नहीं है. इस समस्या के समाधान के लिए दिल्ली सरकार ने गजब का जुगाड़ निकाला है. दरअसल, दिल्ली सरकार ने लोकल बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए एक खास योजना पर काम शुरू किया है. सरकार ने कश्मीरी गेट, आनंद विहार और सराय काले खां में अंतर-राज्यीय बस टर्मिनलों पर पुरानी बसों को रिटेल शॉप के रूप में इस्तेमाल करने का फैसला किया है. इस पीपीपी मॉडल का उद्देश्य स्थानीय व्यापार के अवसरों को बढ़ावा देना और बेकार वाहनों का बेहतर उपयोग करना है, जिसका इस्तेमाल स्थानीय वेंडर्स और रेहड़ी-पटरी लगाने वाले कर सकेंगे.
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य कश्मीरी गेट, आनंद विहार और सराय काले खां में बस अड्डों पर बेहतर नाश्ता सुविधाएं प्रदान करना है, खासकर आनंद विहार और सराय काले खां में खाने-पीने के क्षेत्रों की कमी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह कवायद शुरू की है. इस बारे में परिवहन विभाग ने टेंडर जारी करते हुए प्रोसेस को शुरू कर दिया है.
लेना होगा लाइसेंस?
“आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आनंद विहार और सराय काले खां में पुरानी डीटीसी बसों में दुकानों की स्थापना” नाम से जारी इस टेंडर के अनुसार, दुकाने लगाने वालों को नगर पालिका, पुलिस और अन्य अधिकारियों को सूचित करना होगा, आवश्यक लाइसेंस प्राप्त करना होगा और सभी लागू शुल्क और करों का भुगतान करना होगा.
सूत्रों ने बताया कि ठेकेदार को यह सुनिश्चित करना होगा कि जल और स्वच्छता से जुड़े नगरपालिका के नियम दुकानदार को फॉलो करने होंगे. इसके अलावा, किसी भी सार्वजनिक उपद्रव या असुविधा से बचने के लिए, ठेकेदार को आस-पास की संपत्तियों को नुकसान या सड़कों पर प्रदूषण को रोकने के लिए सभी सावधानियां बरतनी होंगी.
दिल्ली सरकार की इस योजना के अनुसार, आनंद विहार और सराय काले खां को मल्टीमॉडल हब में अपग्रेड करने के लिए प्रारंभिक डिजाइन तैयार है और इसमें यात्रियों के लिए ट्रैवलेटर, पर्यावरण के अनुकूल रास्ते, फूड कोर्ट, क्लोकरूम और शेयरिंग वेटिंग एरिया जैसी सुविधाएं शामिल होंगी. एक सरकारी अधिकारी के अनुसार, एकीकृत क्षेत्रीय योजना के लिए डीडीए की मंजूरी के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 24, 2025, 10:04 ISThomebusinessदिल्ली सरकार ने गजब जुगाड़ लगाया, धूल खा रही बसों में खुलेंगे होटल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News