Last Updated:May 03, 2025, 14:40 ISTदिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि चांदनी चौक और सदर बाजार जैसे पुराने भीड़भाड़ वाले बाजारों को बदलते वक्त के साथ नए स्थानों पर स्थानांतरित करने की जरूरत है. शहर में कारोबार को बढ़ावा देने और व्यापारी समुदाय …और पढ़ेंहाइलाइट्सचांदनी चौक और सदर बाजार को शिफ्ट करने की योजना है.दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने व्यापारियों को राहत देने की बात कही.व्यापार को बढ़ावा देने के लिए नए स्थानों पर बाजार स्थापित होंगे.नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में स्थित चांदनी चौक और सदर बाजार पूरे देश में प्रसिद्ध हैं. व्यापारियों के साथ-साथ दिल्ली आने वाला हर सैलानी यहां शॉपिंग के लिए आता है. दिल्ली के बीचोंबीच स्थित चांदनी चौक और सदर बाजार में हर दिन भारी भीड़भाड़ होती है और पब्लिक के इस प्रेशर को कम करने के लिए इन बाजारों को कहीं और शिफ्ट करने की योजना है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि चांदनी चौक और सदर बाजार जैसे पुराने भीड़भाड़ वाले बाजारों को नए स्थानों पर स्थानांतरित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शहर में कारोबार को बढ़ावा देने और व्यापारी समुदाय को राहत देने के लिए ऐसा करना जरूरी है.
प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (सीएआईटी) के एक कार्यक्रम में गुप्ता ने दिल्ली सरकार द्वारा उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया.
सरकार को व्यापारियों के समर्थन की जरूरत
उन्होंने कहा कि दिल्ली में व्यापार और व्यवसाय को मजबूत करने के लिए सरकार को व्यापारी समुदाय के समर्थन की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि चांदनी चौक और सदर बाजार जैसे पुराने बाजारों में व्यापारियों को छोटी, तंग जगहों से व्यापार करने में बहुत परेशानी होती है, जहां सांस लेना भी मुश्किल है.
गुप्ता ने कहा, ”वक्त की जरूरत है कि ऐसे सभी बाजारों को किसी नए स्थान पर स्थापित किया जाए, ताकि व्यापार को बढ़ावा और व्यापारियों को राहत दी जा सके.” उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली बहुत पीछे हो गई, क्योंकि पिछली सरकारों में काम करने की मंशा और दूरदर्शिता दोनों की कमी थी.
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के कामों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया जा रहा है, ताकि व्यापार और व्यापार समुदाय की शिकायतों का एक मंच पर निवारण किया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार दिल्ली के व्यापारियों के लिए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित माफी योजना लाने के लिए गंभीरता से काम कर रही है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessक्या तंग गलियों से शिफ्ट हो रहा चांदनी चौक और सदर बाजार, क्या होगा नया पता?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News