दिल्ली चुनाव: केजरीवाल, आतिशी, संदीप दीक्षित, परवेश वर्मा, बिधूड़ी… किसकी कितनी नेट वर्थ? जानें

0
21
दिल्ली चुनाव: केजरीवाल, आतिशी, संदीप दीक्षित, परवेश वर्मा, बिधूड़ी… किसकी कितनी नेट वर्थ? जानें

Last Updated:January 17, 2025, 18:38 ISTDelhi election candidates net worth : दिल्ली चुनावों में प्रमुख उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी संपत्ति का खुलासा किया है. अरविंद केजरीवाल की कुल संपत्ति 1.73 करोड़ है, जबकि उनकी पत्नी के पास 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है. आतिशी, संदीप दीक्षित, मनीष सिसोदिया, परवेश वर्मा और…और पढ़ेंदिल्ली के बड़े नेताओं की नेट वर्थ कितनी है?नई दिल्ली. दिल्ली में एक तरफ सर्दी ने माहौल ठंडा करके रखा है, लेकिन चुनावी मौसम बेहद गर्म है. बड़े-बड़े नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. 5 फरवरी को पता चल जाएगा कि दिल्ली का अगला किंग कौन होगा और किस पार्टी के हाथ में दिल्ली की जनता सत्ता की चाबी सौंपेगी. मगर उससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि आपके नेताओं में से किसके पास कितना पैसा है, उनकी आय कितनी है और उनकी नेट वर्थ कितनी है. चलिए आज दिल्ली के बड़े और चर्चित नेताओं की नेट वर्थ पर एक नजर डालते हैं.

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 1.73 करोड़ रुपये घोषित की है. उनके पास 2.96 लाख रुपये की बैंक बचत और 50,000 रुपये कैश में हैं. उनकी स्थायी संपत्तियों का मूल्य 1.7 करोड़ रुपये है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, केजरीवाल के पास अपना खुद का घर या गाड़ी नहीं है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में उनकी आय 7.21 लाख रुपये रही. उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की कुल संपत्ति 2.5 करोड़ रुपये है, जिसमें से 1 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 1.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उनके पास 320 ग्राम सोना, एक किलोग्राम चांदी, और गुरुग्राम में एक घर है.

आतिशी, संदीप दीक्षित और मनीष सिसोदिया की संपत्तिअब बात करते हैं दिल्ली की वर्तमान सीएम आतिशी की. वे कालकाजी से चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति ₹76.93 लाख घोषित की है. उनके पास न तो कोई घर है और न ही कोई गाड़ी. उनकी चल संपत्ति में ₹30,000 नकद, ₹1 लाख के सोने के आभूषण, और ₹75 लाख की बैंक बचत शामिल है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में उनकी आय 9,62,860 रुपये थी, जो 2022-23 के 4,72,680 रुपये से लगभग दोगुनी हो गई.

कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित नई दिल्ली से चुनावी मैदान में हैं और केजरीवाल को टक्कर दे रहे हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति 11.12 करोड़ रुपये घोषित की है. उनके पास ₹1.04 करोड़ की चल संपत्ति और ₹5.14 करोड़ की अचल संपत्ति है. उनकी पत्नी के पास ₹2.41 करोड़ की चल संपत्ति और ₹2.53 करोड़ की अचल संपत्ति है.

आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने अपनी और अपनी पत्नी की कुल संपत्ति ₹1.4 करोड़ घोषित की है. उनके पास ₹34.43 लाख की चल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया के पास ₹12.87 लाख की चल संपत्ति है. मनीष सिसोदिया दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

बीजेपी नेता परवेश वर्मा की नेट वर्थ कितनी?बीजेपी नेता परवेश वर्मा भी नई दिल्ली से ताल ठोक रहे हैं. उन्होंने 77.89 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 12.19 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है. उनके पास तीन गाड़ियां हैं- टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा, और महिंद्रा एक्सयूवी. उनके पास 200 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 8.25 लाख रुपये है, जबकि उनकी पत्नी और बच्चों के पास भी लाखों का सोना और चांदी है. परवेश वर्मा पर हाल ही में लोगों में कैश बांटने का आरोप लगा था.

बीजेपी की तरफ से कालकाजी से चुनाव लड़ रहे रमेश बिधूड़ी ने अपनी संपत्ति 14.87 करोड़ रुपये घोषित की है. उनके पास चार गाड़ियां हैं और सोने-चांदी के आभूषण भी शामिल हैं. ग्रेटर कैलाश से AAP के नेता सौरभ भारद्वाज ने 1.48 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. उनके पास एक मारुति सुजुकी वैगनआर कार, एक रॉयल एनफील्ड बाइक, और 10.65 लाख रुपये के सोने के आभूषण हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 17, 2025, 18:38 ISThomebusinessकेजरीवाल, आतिशी, संदीप दीक्षित, परवेश वर्मा, बिधूड़ी… किसकी कितनी नेट वर्थ?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here