Last Updated:May 17, 2025, 09:27 ISTDehradun-Mussoorie Ropeway Project : देहरादून से मसूरी के बीच रोपवे प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा और अगले साल सितंबर में इसका काम पूरा होने का अनुमान है. इस प्रोजेक्ट के तैयार होने के बाद दोनों शहरो…और पढ़ेंदेहरादून से मसूरी तक जाने में अभी 2 घंटे तक का समय लग जाता है. हाइलाइट्सदेहरादून-मसूरी रोपवे प्रोजेक्ट 2026 तक पूरा होगा.रोपवे से 34 किमी का सफर 5 किमी में होगा.रोपवे से देहरादून-मसूरी का सफर 20 मिनट में होगा.नई दिल्ली. हिल स्टेशन घूमना जितना सुकून और शांति देता है, वहां तक पहुंचना उतना ही खतरनाक भी होता है. घुमावदार पहाड़ी रास्ते और ढलान पर वाहन चलाना हमेशा जोखिम भरा रहता है. ऊपर से गर्मी के दिनों में पूरी सड़क पर जाम लग जाता है, जो और भी ज्यादा खतरनाक व चुनौती भरा साबित होता है. देश के ऐसे ही एक फेमस हिल स्टेशन पर इन मुश्किलों को हल करने का रास्ता सरकार ने निकाल लिया है. यहां अब जमीन के बजाय हवाई मार्ग से यात्रा कराने की तैयारी की जा रही है. जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा, जो अपनी तरह का देश का अनोखा प्रोजेक्ट होगा.
हम बात कर रहे हैं देहरादून से मसूरी के सफर की. पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर इस हिल स्टेशन पर वैसे तो सालभर सैलानी जुटे रहते हैं, लेकिन गर्मियों में यहां सफर करना और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है. सड़कों पर लगा जाम और घुमावदार रास्ते किसी का भी मजा किरकिरा कर सकते हैं. लेकिन, अब सरकार ने देहरादून से मसूरी तक रोपवे बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इस प्रोजेक्ट का सर्वे भी लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा.
कब तक तैयार हो जाएगा प्रोजेक्टदेहरादून से मसूरी तक बनने वाले इस रोपवे प्रोजेक्ट को सितंबर, 2026 तक तैयार करने का लक्ष्य है. माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट की ऊंचाई करीब 1,000 मीटर यानी एक किलोमीटर से भी ज्यादा की होगी. इस प्रोजेक्ट के तैयार होने के बाद देहरादून से मसूरी तक पहुंचने में महज 20 मिनट का समय लगेगा. यह रोपवे करीब 5.2 किलोमीटर लंबा होगा. प्रोजेक्ट को तैयार करने में करीब 300 करोड़ रुपये का खर्चा आने का अनुमान लगाया जा रहा है.
अभी कितना समय लगता हैदेहरादून से मसूरी तक सड़क मार्ग की लंबाई करीब 34 किलोमीटर है और इस संकरे व घुमावदार रास्ते को पूरा करने में करीब 2 घंटे का समय लग जाता है. लेकिन, जैसा कि ऊपर बताया रोपवे प्रोजेक्ट तैयार होने के बाद सफर का समय महज 20 मिनट ही रह जाएगा, जबकि दूरी भी 5 किलोमीटर के आसपास ही रहेगी. यह प्रोजेक्ट फ्रांस की कंपनी POMA SAS और भारतीय कंपनी FIL Industries व SRM Engineering के साथ मिलकर बनाई जा रही है.
बिजली पर चलेंगे सभी गैंडोलाइस प्रोजेक्ट की खास बात ये है कि रोपवे पर चलने वाले सभी गैंडोला (ट्रॉली) को बिजली पर चलाया जाएगा. रोपवे का गैंडोला पूरी तरह वॉटर प्रूफ भी होगा और पूरे साल यानी हर मौसम में यात्रियों के लिए खुला रहेगा. इसमें सुरक्षा का मानक यूरोपियन स्टैंडर्ड का होगा और इसके कई उपकरणों का निर्माण भारत में ही किया जा रहा है. इससे घरेलू लेवल पर उत्पादन और नौकरियों में भी उछाल आएगा. गैंडोला की दीवारों को शीशे से बनाया जाएगा और यात्री इसके अंदर बैठकर भी बाहर के नजारों की तस्वीरें उतार सकेंगे.
रोपवे की कितनी होगी क्षमतायह रोपवे काफी बड़ा बनाया जा रहा है और इसमें हर तरफ से प्रति घंटे 1,300 यात्रियों को लाने-ले जाने की क्षमता होगी. रोपवे पर चलने वाली केबल कार काफी आरामदायक और लग्जरी होगी. इस केबल कार में ऑटोमेटिक दरवाजे लगाए जाएंगे, जबकि केबिन के अंदर 10 सीटें रहेंगी. केबिन में ऑक्सीजन और वेंटिलेशन सप्लाई की भी पूरी व्यवस्था होगी. किसी भी मौसम में इसके अंदर यात्रियों की सुरक्षा का फुल प्रूफ इंतजाम रहेगा. इस गैंडोला का सफर पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल रहेगा और इसमें से कार्बन का उत्सर्जन भी काफी कम हो जाएगा.
Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessइस हिल स्टेशन पर हवा में बन रही सड़क! 20 मिनट में पूरा हो जाएगा 2 घंटे का सफर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News