एक झटके में 93,49,07,40,00,000 रुपये डकार गया ‘चीन का ChatGPT’, बड़े-बड़े हुए ढेर

Must Read

Last Updated:January 28, 2025, 16:10 ISTचीनी एआई डेवलपर DeepSeek के टेक्नोलॉजी-लीड सेलऑफ से दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों ने $108 अरब का नुकसान झेला. जेनसन हुआंग (Nvidia) की संपत्ति में $20.1 अरब की गिरावट आई. DeepSeek का चैटबॉट, DeepSeek R1, ग्लोबल …और पढ़ेंडीपसीक को बहुत कम बजट के साथ तैयार किया गया है. हाइलाइट्सचीनी एआई डेवलपर DeepSeek के कारण $108 अरब का नुकसान हुआ.जेनसन हुआंग की संपत्ति में $20.1 अरब की गिरावट आई.DeepSeek का चैटबॉट ग्लोबल डाउनलोड चार्ट्स में शीर्ष पर पहुंचा.नई दिल्ली. दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों ने सोमवार को एक साथ $108 अरब (लगभग 9.3 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान झेला. यह गिरावट चीनी एआई डेवलपर DeepSeek  से जुड़े टेक्नोलॉजी-लीड सेलऑफ के कारण हुई, जिसने प्रमुख शेयर बाजारों को हिला दिया. सबसे ज्यादा नुकसान एआई क्षेत्र के अरबपतियों को हुआ. टेक अरबपतियों ने कुल $94 अरब का नुकसान देखा, जो Bloomberg Billionaires Index की कुल गिरावट का 85% है. इस दौरान, नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 3.1% और एसएंडपी 500 1.5% गिर गया.

जिन उद्योगपतियों ने गिरावट से नुकसान झेला उनमें जेनसन हुआंग (Nvidia) संपत्ति में $20.1 अरब (20%) की गिरावट के साथ शीर्ष पर रहे. इसके बाद लैरी एलिसन (Oracle) की संपत्ति में 12 फीसदी की गिरावट आई और उन्होंने कुल $22.6 अरब गंवा दिए. इनके अलावा जिन अन्य टेक उद्योगपतियों की संपत्ति में भारी गिरावट हुई उनमें $13 अरब की गिरावट के साथ माइकल डेल (Dell) और $12.1 अरब के साथ चांगपेंग “CZ” झाओ (Binance) रहे.

DeepSeek का प्रभाव और चुनौतीHangzhou स्थित DeepSeek ने 2023 में एआई मॉडल विकसित करना शुरू किया था. हाल ही में इसका DeepSeek R1 चैटबॉट, एक फ्री ऐप, ग्लोबल डाउनलोड चार्ट्स में शीर्ष पर पहुंचा. अचानक बढ़ी मांग के कारण सर्वर आउटेज हुए, और कंपनी ने साइनअप को केवल चीनी फोन नंबर वाले यूजर्स तक सीमित कर दिया.

DeepSeek ने मात्र $5.6 मिलियन (₹46 करोड़) की लागत में ऐसा मॉडल तैयार किया, जो OpenAI के ChatGPT और Anthropic के Claude जैसे मॉडल्स को टक्कर दे सकता है. यह सिलिकॉन वैली के उस नैरेटिव को चुनौती देता है कि शीर्ष स्तर के एआई मॉडल के लिए बड़े पैमाने पर पूंजी निवेश आवश्यक है.

सिलिकॉन वैली का बड़ा दांवMeta, Alphabet, और Microsoft जैसी कंपनियां अब तक बड़े पूंजी निवेश पर निर्भर रही हैं. Meta ने 2025 में एआई प्रोजेक्ट्स पर $60-$65 अरब खर्च करने की योजना बनाई है. बड़ी टेक कंपनियों का कैपिटल स्पेंड 2025 तक $200 अरब तक पहुंच सकता है. हालांकि, इन निवेशों से रेवेन्यू सीमित रहा है, लेकिन बाजारों ने इन कंपनियों को रिकॉर्ड हाई वैल्यूएशन दिया है. उदाहरण के लिए

जेनसन हुआंग (Nvidia): उनकी संपत्ति 2023 की शुरुआत से 8 गुना बढ़कर $121 अरब हो गई थी.मार्क जुकरबर्ग (Meta): 385% बढ़कर $229 अरब.जेफ बेजोस (Amazon): 133% बढ़कर $254 अरब.

DeepSeek की सफलता का रहस्यDeepSeek ने उन्नत GPUs के बिना अपने मॉडल को तैयार किया. अमेरिका द्वारा चिप एक्सपोर्ट पर लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद, DeepSeek और अन्य चीनी डेवलपर्स के पास Nvidia H100 जैसी शक्तिशाली चिप्स की भरपूर उपलब्धता है. स्केल एआई के सीईओ एलेक्ज़ांड्र वांग ने कहा, “चीनी लैब्स के पास अनुमान से ज्यादा H100 चिप्स हैं. DeepSeek के पास लगभग 50,000 H100 चिप्स हैं, लेकिन वे इसका खुलासा नहीं कर सकते क्योंकि यह अमेरिकी एक्सपोर्ट कंट्रोल का उल्लंघन होगा.”
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 28, 2025, 16:10 ISThomebusinessएक झटके में 93,49,07,40,00,000 रुपये डकार गया ‘चीन का ChatGPT’

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -