दीपिका ने अपनी सास के पड़ोस में खरीदा घर, चुकाई भारी-भरकम कीमत

Must Read




नई दिल्ली. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की कंपनी केए एंटरप्राइजेज एलएलपी ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस प्रॉपर्टी की कीमत 17.78 करोड़ रुपये है और इस क्षेत्र में कई नामचीन हस्तियों की रिहाइश है. यह नया अपार्टमेंट फेमस बैंडस्टैंड के पास सागर रेशम सहकारी आवास सोसायटी में स्थित है, जिसे एनोर्म नागपाल रियल्टी ने विकसित किया है. इस सोसायटी में 4 बीएचके और 5 बीएचके के प्रीमियम अपार्टमेंट्स उपलब्ध हैं, जो बेहतरीन सुविधाओं से लैस हैं.

दीपिका का नया अपार्टमेंट 171.47 वर्ग मीटर (लगभग 1846 वर्ग फीट) क्षेत्र में फैला हुआ है. इसमें एक कार पार्किंग की सुविधा भी शामिल है. इस प्रॉपर्टी के लिए 1.07 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30 हजार रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क अदा किया गया है.

सास ने भी किया रियल एस्टेट में निवेश
यह पहली बार नहीं है जब पादुकोण परिवार ने रियल एस्टेट में कदम रखा है. दीपिका की सास, अंजू भवनानी ने हाल ही में इसी सोसायटी में 19.13 करोड़ रुपये का एक अपार्टमेंट खरीदा है, जिसका आकार 1822.45 वर्ग फीट (करीब 169 वर्ग मीटर) है. इस अपार्टमेंट के लिए अंजू ने 95.68 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन के रूप में चुकाए थे.

बॉलीवुड सितारों का आकर्षण
बांद्रा वेस्ट का यह इलाका कई बॉलीवुड सितारों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हाल ही में आमिर खान, तृप्ति डिमरी और केएल राहुल जैसे कई सेलिब्रिटी ने यहां प्रॉपर्टी खरीदी है. आमिर खान ने 9.76 करोड़ रुपये का एक अपार्टमेंट, जबकि तृप्ति डिमरी ने 14 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी खरीदी है वहीं, केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने मिलकर 20 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी में निवेश किया है.

Tags: Deepika padukone, Property





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -