Last Updated:May 17, 2025, 09:20 ISTVoda-Idea Service Closed! सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल के बाद अब प्राइवेट कंपनी वोडा-आइडिया पर भी कर्ज का संकट बढ़ता जा रहा है. कंपनी के सीईओ ने कहा है कि अगर उसे सरकारी मदद नहीं मिलती है तो मार्च…और पढ़ेंवोडा आइडिया ने सरकारी मदद के बिना सेवाएं बंद करने को कहा है. हाइलाइट्सवोडा-आइडिया मार्च 2026 के बाद बंद हो सकती है.सरकार की 49% हिस्सेदारी है वोडा-आइडिया में.20 करोड़ ग्राहकों पर असर पड़ेगा सेवाएं बंद होने से.नई दिल्ली. क्या सच में वोडा-आइडिया की सेवाएं बंद होने वाली है. कंपनी के सीईओ की बातों से तो यही लगता है. आर्थिक संकट से जूझ रही वोडाफोन आइडिया ने दूरसंचार विभाग से कहा है कि समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) बकाया पर सरकार से समय पर समर्थन न मिलने की स्थिति में वह वित्तवर्ष 2025-26 से आगे परिचालन नहीं कर पाएगी. इसका साफ मतलब है कि अगर सरकार ने कंपनी की मदद नहीं की तो मार्च, 2026 के बाद इसकी सेवाएं समाप्त हो सकती हैं.
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने 17 अप्रैल, 2025 को दूरसंचार विभाग को भेजे एक पत्र में खुद को नई जीवन रेखा देने की अपील करते हुए कहा था कि कोई समर्थन नहीं मिलने पर उसकी वापसी असंभव हो जाएगी. वीआईएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अक्षय मूंदड़ा ने दूरसंचार सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि एजीआर पर भारत सरकार का समय पर समर्थन मिले बगैर वीआईएल वित्तवर्ष 2025-26 से आगे परिचालन नहीं कर पाएगी, क्योंकि बैंक से मदद मिलने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है.
सरकार की हिस्सेदारी सबसे ज्यादाखास बात ये है कि वीआईएल में सबसे अधिक 49 फीसदी हिस्सेदारी सरकार के पास है. स्पेक्ट्रम शुल्क और एजीआर बकाया को इक्विटी हिस्सेदारी में बदले जाने से सरकार इस कंपनी में सबसे बड़ी शेयरधारक बन चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को वोडाफोन आइडिया की एक नई याचिका की सुनवाई करने पर सहमति जताई जिसमें लगभग 30,000 करोड़ रुपये के एजीआर बकाया को माफ करने की मांग की गई है. मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ से वीआईएल के वकील मुकुल रोहतगी ने आग्रह किया था कि याचिका पर तत्काल सुनवाई की जरूरत है. पीठ इस याचिका पर 19 मई को सुनवाई कर सकती है.
सरकार को भी होगा नुकसानवोडाफोन आइडिया ने दूरसंचार विभाग को आगाह किया है कि बैंकों से कर्ज न मिलने की स्थिति में वह निवेश की योजना पर आगे नहीं बढ़ पाएगी. इससे कंपनी के ऑपरेशन में सुधार रुक जाएगा और कंपनी द्वारा जुटाए गए कोष का जल्द ही उपयोग होगा और पूरा पूंजीगत खर्च का चक्र भी थम जाएगा. ऐसी स्थिति में पिछले 12 महीनों में जुटाए गए समूचे कोष और कंपनी द्वारा अब तक किए गए निवेश के साथ सरकारी हिस्सेदारी का मूल्य भी घट जाएगा. इससे सरकार को भी नुकसान हो सकता है.
बंद हो जाएगी मोबाइल सेवावोडा आइडिया ने कहा कि अगर सरकारी सहायता नहीं मिलती है और कंपनी एजीआर बकाया नहीं चुका पाती है तो फिर कंपनी को एनसीएलटी में जाना होगा जो एक लंबी प्रक्रिया होगी. ऐसी स्थिति में नेटवर्क के साथ स्पेक्ट्रम परिसंपत्तियों का मूल्य भी कम हो जाएगा, क्योंकि दूरसंचार सेवा थोड़े समय के लिए बाधित हो सकती है. वीआईएल ने कहा कि ऐसा होने पर उसके लगभग 20 करोड़ यूजर्स प्रभावित होंगे और उन्हें दूसरी कंपनियों के पास जाना पड़ सकता है.
Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessबंद होने वाली है वोडा-आइडिया! कंपनी के सीईओ ने सरकार को पत्र लिखकर दी जानकारी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News