Last Updated:March 20, 2025, 09:20 ISTSignature View Apartment Demolition Plan: सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट में फ्लैट्स 2011-2012 में निवासियों को आवंटित किया गया था. हालांकि, कुछ सालों के अंदर, यहां के निवासियों ने बिल्डिंग की स्ट्रक्चरल सेफ्टी पर चि…और पढ़ेंहाइलाइट्ससिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू हुई.336 फ्लैटों को तोड़ा जाएगा, निवासियों को घर खाली करने का आदेश मिला.120 दिनों में बिल्डिंग को गिराने का काम पूरा होगा .नई दिल्ली. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने मुखर्जी नगर में स्थित सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के 336 फ्लैटों को ध्वस्त करने के लिए एक एजेंसी को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दरअसल, इस अपार्टमेंट में रहना बहुत जोखिम भरा माना गया है. प्राधिकरण द्वारा जारी ई-टेंडर आमंत्रण नोटिस में कहा गया कि इस कार्य में 336 एचआईजी और एमआईजी घरों की मौजूदा संरचनाओं को तोड़ा और गिराया जाएगा. एजेंसी मलबे के निपटान और परिवहन के लिए एक अनुमोदित एमसीडी निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट डंपिंग ग्राउंड और इमारतों से उपयोगी सामग्रियों के लिए क्रेडिट देने के लिए भी जिम्मेदार होगी.
कब तोड़ा जाएगा अपार्टमेंट?
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, डीडीए ने दस्तावेज में कहा कि यह कार्य अवार्ड लेटर जारी होने की तारीख के 7वें दिन या साइट सौंपे जाने की तारीख, जो भी बाद में हो, से 120 दिनों के भीतर पूरा किया जाएगा. प्राधिकरण ने कहा, “इच्छुक एजेंसियों द्वारा दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल होगी, जबकि टेक्निकल बिड अगले दिन खोली जाएगी.
यह कदम डीडीए द्वारा हाल ही में अपार्टमेंट खाली करने की तिथि निर्धारित करने के लिए सभी निवासियों और सिग्नेचर व्यू के निवासी कल्याण संघ (आरडब्ल्यूए) को एसओपी जारी करने के कुछ दिनों बाद उठाया गया है.
क्या है सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट
सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में 10 टावर हैं जिनमें से एक स्टिल्ट+10 मंजिला संरचना है और दो टावर स्टिल्ट+6 मंजिला स्ट्रक्चर वाले हैं. इसका निर्माण 2007 और 2010 के बीच किया गया था और इसे 2011-2012 में निवासियों को आवंटित किया गया था. हालांकि, कुछ सालों के अंदर, यहां के निवासियों ने बिल्डिंग की स्ट्रक्चरल सेफ्टी पर चिंता जताना शुरू कर दिया.
इसके बाद डीडीए ने 2021-22 में आईआईटी दिल्ली की मदद से एक स्टडी की, जिसमें इमारतों को तुरंत “खाली करने और ध्वस्त करने” का सुझाव दिया गया. डीडीए का एसओपी निवासियों द्वारा घर खाली करने से जुड़ा हुआ है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 20, 2025, 09:20 ISThomebusinessघटिया निर्माण का नतीजा! ट्विन टॉवर जैसे गिराया जाएगा सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News