जमकर बिके फ्लैट तो भर गया डीडीए का खजाना, दो साल में ही हुई 5,185 करोड़ आय

Must Read

Last Updated:March 03, 2025, 09:07 ISTदिल्ली विकास प्राधिकरण ने अप्रैल 2023 से फरवरी 2025 तक 15,000 से अधिक फ्लैट बेचकर 5,185 करोड़ रुपये कमाए हैं. नरेला में 2,700 फ्लैट बिके.2024-25 में अब तक 2,786 करोड़ रुपये फ्लैट बिक्री से जुटाए हैं.हाइलाइट्सDDA ने 15,000 फ्लैट बेचकर 5,185 करोड़ कमाए.नरेला में 2,700 फ्लैट बिके.DDA की वित्तीय स्थिति में सुधार हुआ.नई दिल्ली. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) को फ्लैट बिक्री से खूब कमाई हो रही है. अप्रैल 2023 से 27 फरवरी 2025 के बीच DDA ने 15,000 से अधिक फ्लैट बेचकर 5,185 करोड़ रुपये कमाए हैं. यह आंकड़ा अप्रैल 2015 से मार्च 2023 तक आठ वर्षों में अर्जित 4,462 करोड़ रुपये की आय से भी अधिक है. इस राजस्व को जनरल डेवलपमेंट अकाउंट (GDA) में जमा किया गया, जिससे शहरी विकास परियोजनाओं को गति मिलेगी.

डीडीए की 2024-25 की आवासीय योजनाओं को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. इस वित्‍त वर्ष में अब तक 7,184 फ्लैट बेचे जा चुके हैं. जिनमें से अधिकांश ‘पहली बार, पहले पाओ’ योजना के तहत बेचे गए. पहले आओ, पहले आओ योजना में निर्माण श्रमिकों, महिलाओं और अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) वर्ग के लिए विशेष छूट दी गई थी. अकेले नरेला में ही 2,700 फ्लैट बिक गए. बढ़ी हुई फ्लैट बिक्री से DDA की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है.,

पिछले साल से 370 करोड़ ज्‍यादा कमाई टाइम्‍स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, डीडीए के अनुसार, 2024-25 में अब तक 2,786 करोड़ रुपये फ्लैट बिक्री से जुटाए गए हैं, जो पिछले वर्ष के 2,416 करोड़ रुपये से 370 करोड़ रुपये अधिक हैं. DDA की वित्तीय स्थिति में सुधार का श्रेय उपराज्यपाल वीके सक्सेना को दिया जा रहा है. मई 2022 में DDA के अध्यक्ष बनने के बाद, उन्होंने रियायती आवास योजनाओं, प्रभावी मार्केटिंग और तेजी से निर्माण पर जोर दिया.

सक्सेना ने DDA की गिरती वित्तीय स्थिति को लेकर चिंता जताई थी, क्योंकि उस समय DDA पर 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी थी. इसके अलावा, 2016-17 से 2021-22 तक का कुल घाटा 3,209.14 करोड़ रुपये था. इस स्थिति को सुधारने के लिए एक कंसल्टेंट नियुक्त किया गया, जिसने फ्लैट बिक्री बढ़ाने की रणनीति तैयार की.

नरेला में बुनियादी ढांचे का विस्तारDDA ने नरेला क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दिया. यहां मेट्रो कनेक्टिविटी, नई DTC बस सेवाएं, शिक्षा हब, विश्वविद्यालय और अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम की योजनाओं को प्राथमिकता दी गई है. अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान में 20 DTC बस रूट नरेला को जोड़ते हैं, जिन्हें जल्द ही 50-60 रूट तक बढ़ाने की योजना है. दिल्ली सरकार इस पर जल्द फैसला ले सकती है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 03, 2025, 09:07 ISThomebusinessजमकर बिके फ्लैट तो भर गया डीडीए का खजाना, दो साल में ही हुई 5,185 करोड़ आय

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -