नई दिल्ली. दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) ने स्पेशल हाउसिंग स्कीम (DDA special housing scheme) को मंजूरी दी है. इस योजना के तहत निर्माण कारीगरों और अन्य वर्कर सहित पीएम-विश्वकर्मा और पीएम-स्वनिधि योजना के लाभार्थी, ऑटो-टैक्सी चालक जैसे लोगों को सस्ते फ्लैट दिए जाएंगे. योजना के तहत नरेला, सिरासपुर और लोकनायकपुरम इलाकों में फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे. भवन निर्माण मजदूरों और पीएम-विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को फ्लैट की कीमत पर 25 फीसदी छूट दी जाएगी. इस स्पेशल हाउसिंग स्कीम में ज्यादा से ज्यादा निमार्ण श्रमिकों को जोड़ने के लिए विशेष शिविर लगाने का आदेश दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिया है.
दिल्ली भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड (DBOCWWB) के साथ 31 दिसंबर 2024 तक पंजीकृत भवन एवं निर्माण श्रमिक तथा पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत नामांकित कारीगरो, शिल्पकार आदि डीडीए की इस स्पेशल हाउसिंग स्कीम का लाभ उठा पाएंगे. बोर्ड के साथ पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए नरेला के सेक्टर G2 के पॉकेट 3,4,5 और 6 में लगभग 700 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए DDA सस्ता घर आवास योजना 2024 में प्रस्तावित मूल्य से फ्लैटों के निपटान मूल्य में 25% की छूट दी जाएगी.
गौरतलब है कि दूसरों के लिए घर बनाने वाले निर्माण श्रमिकों में से अधिकतर के पास दिल्ली में अपना घर नहीं है. वे किराए के मकान में रहते हैं या फिर वे टेंट और झुग्गियों में रहने को मजबूर हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए डीडीए ने निर्माण श्रमिकों के लिए स्पेशल हाउसिंग स्कीम लॉन्च की है. यह योजना इनके जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगा, जो सम्मान के साथ जीवन जीने और अपनी आजीविका कमाने में सक्षम होंगे.
डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2025डीडीए ने भवन निर्माण श्रमिकों के अलावा डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2025 की भी घोषणा की है. इसके तहत वसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी, अशोक पहाड़ी और जहांगीरपुरी में 110 फ्लैट (7 HIG, 58 MIG, और 45 LIG) पेश किए जाएंगे. वसंत कुंज के फ्लैट ई-नीलामी (e-auction) के जरिए उपलब्ध होंगे, जबकि अन्य स्थानों पर पहले आओ-पहले पाओ के (first-cum-first-serve)आधार पर फ्लैट दिए जाएंगे. इसके अलावा DDA ने DDA सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024 और DDA मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत 25 प्रतिशत छूट देने की भी घोषणा की है ताकि ‘सभी के लिए आवास’ का सपना साकार किया जा सके.
Tags: Delhi developmet authority, Delhi news, Own flatFIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 07:59 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News