नई दिल्ली. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने वर्ष 2025 की तीसरी हाउसिंग स्कीम ‘अपना घर आवास योजना 2025’ लॉन्च की है. इस योजना के तहत डीडीए राजधानी के नरेला, सिरासपुर और लोकनायकपुरम में कुल 7,500 फ्लैट्स 15% से 25% तक की छूट पर देगा. डीडीए के अनुसार, ये फ्लैट्स आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG), मध्यम आय वर्ग (MIG) और उच्च आय वर्ग (HIG) श्रेणियों में उपलब्ध होंगे. इससे पहले जनवरी में डीडीए ने ‘सबका घर आवास योजना 2025’ और ‘श्रमिक आवास योजना 2025’ भी रियायती दरों पर शुरू की थी.
अपना घर आवास योजना 2025 योजना के फ्लैटों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 मई दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे और 26 अगस्त तक जारी रहेंगे. इच्छुक लोग डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. EWS के लिए अमाउंट बुकिंग ₹50,000, LIG के लिए ₹1 लाख, MIG के लिए ₹4 लाख और HIG के लिए ₹10 लाख है.
पहले आओ, पहले पाओं के आधार पर मिलेंगे फ्लैट
डीडीए अधिकारियों ने बताया कि योजना पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सभी 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के भारतीय नागरिकों के लिए खुली है. पिछले कुछ वर्षों में डीडीए ने ऑनलाइन पोर्टल, दस्तावेज ट्रांसफर और बेहतर संवाद जैसी कई सुविधाएं शुरू की हैं, जिससे लोगों का भरोसा संगठन पर बढ़ा है. इस मौके पर डीडीए ने एक नया चैटबॉट सेवा भी शुरू किया, जो 24×7 नागरिक सहायता, आवेदन से लेकर आवंटन तक हर प्रक्रिया की जानकारी देगा. डीडीए के उपाध्यक्ष एन. सारवन कुमार भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
किस इलाके में कितने फ्लैट?
सिरासपुर: 564 एलआईजी फ्लैट
लोकनायकपुरम: 150 एलआईजी और 96 एमआईजी फ्लैट
नरेला: 694 ईडब्ल्यूएस, 5,384 एलआईजी, 386 एमआईजी और 226 एचआईजी फ्लैट
कहां कितनी छूट
नरेला, सिरासपुर और लोकनायकपुरम में LIG फ्लैट्स पर 25% की छूट दी जाएगी. नरेला में EWS, MIG, HIG फ्लैट्स और लोकनायकपुरम में MIG फ्लैट्स पर 15% की छूट.
हर परिवार को घर देना लक्ष्य
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने योजना की शुरुआत करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री के ‘हर परिवार को घर’ विज़न के अनुरूप डीडीए काम कर रहा है. घर खरीद प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए डीडीए ने कई नए फीचर्स लागू किए हैं. सिंगल विंडो इन्क्वायरी सिस्टम, सभी दस्तावेजों का समय पर हैंडओवर और खरीदारों को आसान जानकारी उपलब्ध कराना इसमें शामिल है.”
डीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि “लगातार घाटे में रहने के बाद वित्त वर्ष 2024-25 में डीडीए को ₹1,371 करोड़ का सरप्लस हुआ है, जो कि फ्लैट्स की जबरदस्त बिक्री का परिणाम है. नरेला में बड़े पैमाने पर विकास कार्य किए गए हैं ताकि और अधिक लोग वहां बस सकें.”
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News