Last Updated:March 18, 2025, 13:08 ISTDDA Housing Scheme Registration- डीडीए ने सिरसपुर और लोकनायक पुरम में नई आवासीय योजना की घोषणा की है, जिसमें 828 फ्लैट्स ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर मिलेंगे. बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है.इस आवास योजना के लिए आज से बुकिंग शुरू हुई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)हाइलाइट्सडीडीए ने सिरसपुर और लोकनायक पुरम में नई आवासीय योजना शुरू की.828 फ्लैट्स ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर मिलेंगे.सिरसपुर में फ्लैट्स की कीमत ₹17.4 लाख से शुरू.नई दिल्ली. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने की नई आवासीय योजना के लिए बुकिंग आज 12 बजे से शुरू हो चुकी है. सिरसपुर और लोकनायक पुरम में मौजूद कुल 828 फ्लैट्स की बिक्री ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी. कुल फ्लैट्स में से सिरसपुर में 624 एलआईजी (Low Income Group) यूनिट्स और लोकनायक पुरम में 204 ईडब्ल्यूएस (Economically Weaker Section) फ्लैट्स उपलब्ध हैं. इनकी बिक्री में समाज के अलग-अलग वंचित वर्गों को कीमत में 25% की ख़ास छूट भी दी जाएगी.
डीडीए की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह किफायती आवास योजना लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है. यह डीडीए की पहले से जारी ‘सबका घर आवास योजना 2025’ से अलग है. सिरसपुर में फ्लैट्स की कीमत ₹17.4 लाख से ₹17.7 लाख रुपये रखी गई है. इसी तरह लोकनायक पुरम में फ्लैट्स की कीमत ₹27 लाख से ₹28.4 लाख रखी गई है.
द्वारका सामुदायिक आवास योजनाडीडीए ने द्वारका सामुदायिक सेवा कार्मिक आवास योजना 2025 (Dwarka Community Service Personnel Housing Scheme 2025) भी शुरू की है. इस योजना के तहत, गोल्फ व्यू कोंडो के अपार्टमेंट मालिकों के कर्मचारियों के लिए द्वारका सेक्टर 19बी में 349 फ्लैट्स उपलब्ध कराए जाएंगे. इस योजना के लिए कुछ विशेष नियम और शर्तें लागू होंगी. गोल्फ व्यू कोंडो में HIG, सुपर HIG और पेंटहाउस फ्लैटों के केवल कानूनी मालिक ही इन फ्लैटों के लिए आवेदन कर सकते हैं.प्रत्येक आवेदक केवल एक ही फ्लैट के लिए पात्र होगा, भले ही उसके पास गोल्फ व्यू कोंडो में कितने भी फ्लैट हों.
इस योजना के लिए भी ऑनलाइन पंजीकरण सोमवार से शुरू हो चुका है. ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 मार्च है. फ्लैटों की बिक्री ई-नीलामी के जरिए 29 मार्च से होगी. इन फ्लैट्स का प्लिंथ एरिया 50 वर्गमीटर होगा और इनकी कीमत लगभग ₹32.5 लाख तय की गई है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 18, 2025, 13:08 ISThomebusiness17.4 लाख रुपये में लीजिए DDA फ्लैट, जो पहले पहुंचेगा, वो पाएगा, बुकिंग शुरू
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News