सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! इस राज्य सरकार ने बढ़ाया 7% डीए

Must Read

7th Pay Commission: आज नए साल 2025 का आगाज हो गया. वहीं, नए साल से ठीक पहले मणिपुर सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, मणिपुर सरकार ने राज्यकर्मियों को न्यू ईयर गिफ्ट देते हुए महंगाई भत्ता को 7 फीसदी बढ़ाने (Jharkhand DA Hike) का फैसला किया है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मंगलवार (31 दिसंबर) को इस बात का ऐलान किया.

इस बढ़ोतरी के साथ मणिपुर के सरकारी कर्मचारियों का डीए 39 फीसदी हो जाएगा. फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 53 फीसदी मिलता है. इस लिहाज से मणिपुर के सरकारी कर्मचारियों को केंद्र के मुकाबले 14 फीसदी कम भत्ता मिल रहा है.

हिंसा से विस्थापित लोगों को 50 हजार रुपये का कर्ज बिना किसी गारंटीसिंह ने उद्यमियों को समर्थन देने से लेकर स्टार्टअप उपक्रमों तक कई मौजूदा सरकारी पहलों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्यमिता सहायता योजना के तहत 426 आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों को बिना किसी गारंटी के कर्ज दिया है. इस कार्यक्रम के तहत, सरकार जातीय हिंसा के कारण विस्थापित लोगों को 50,000 रुपये का कर्ज बिना किसी गारंटी के दे रही है.

432 विस्थापित लोगों को रोजगार देने के लिए तैयार हैं स्टार्टअपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक, लगभग सात स्टार्टअप की पहचान की गई है और वे 432 विस्थापित लोगों को रोजगार देने के लिए तैयार हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि करीब 500 युवाओं को एयर इंडिया और इंडिगो में विमान चालक दल के सदस्य के रूप में शामिल होने के लिए दिल्ली में आवासीय कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा.
Tags: DA hike, Salary hikeFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 17:55 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -