नई दिल्ली. केंद्र सरकार के बाद अब असम सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए दिवाली का तोहफा दिया है. दरअसल, असर सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते यानी डीए (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. सूबे के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ( Himanta Biswa Sarma) की अगुआई में असम कैबिनेट ने डीए (DA) में 3 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से प्रभावी मानी जाएगी.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद अब असम के कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा, जो केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर है. नया डीए दिसंबर से वेतन में दिखाई देगा. कर्मचारियों को दिसंबर से मार्च तक उनके डीए का बकाया मिलेगा, जिसमें राशि का भुगतान 4 बराबर किस्तों में किया जाएगा.
इस साल दूसरी बार बढ़ाया गया DA
सीएम सरमा ने कहा कि डीए में बढ़ोतरी कर्मचारियों को सरकार की ओर से दिवाली का तोहफा है. इस साल यह दूसरी बार है जब असम सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है. मार्च में राज्य सरकार ने डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी लागू की थी.
UP के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाया गया
हाल ही में यूपी की योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है. अब यूपी के कर्मचारियों को 53 फीसदी डीए मिलेगा. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई से मिलेगा. 30 अक्टूबर को मिलने वाली सैलरी में महंगाई भत्ता जुड़कर आएगा.
अरुणाचल प्रदेश के कर्मचारियों को भी तोहफा
इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश सरकार ने भी डीए में इजाफा किया है. सूबे की सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 3 फीसदी डीए में इजाफा किया है.
Tags: 7th pay commission, DA hike, Dearness allowance
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 22:17 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News