Last Updated:July 04, 2025, 11:59 ISTDA Hike 2025 : जनवरी 2025 में महंगाई भत्ते को 51% से बढ़ाकर 55% किया गया था. डीए की समीक्षा साल में दो बार होती है. अब जुलाई में भी महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि होने का अनुमान है. मुद्रास्फीति बढने से …और पढ़ेंसाल में दो बार, जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते की समीक्षा होती है. हाइलाइट्सपिछली बार डीए में हुई थी चार फीसदी की वृद्धि.सरकारी कर्मचारियों का डीए अब 55 फीसदी हो चुका है.अब एक बार फिर डीए में बंपर वृद्धि होने की संभावना है.नई दिल्ली. केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों को बड़ी खुशखबरी जल्द ही देने जा रही है. सरकार महंगाई भत्ते (DA Hike) में 4% की बढ़ोतरी कर सकती है. यदि यह वृद्धि लागू होती है तो डीए मौजूदा 55% से बढ़कर 59% हो जाएगा. हाल ही में आए मुद्रास्फीति के आंकड़ों के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार डीए में जोरदार इजाफा करेगी. वहीं, आठवां वेतन आयोग लागू होने में अभी समय लगेगा. इसकी घोषणा जनवरी, 2025 में हुई थी. लेकिन अब तक इसके लिए न अध्यक्ष नियुक्त हुआ है और न ही टर्म ऑफ रेफरेंस (ToR) तय किए गए हैं.
महंगाई भत्ते की औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) के आधार पर होती है. मई 2025 में एआईसीपीआई 0.5 अंक बढ़कर 144 पर पहुंच गया. मार्च में यह 143, अप्रैल में 143.5 था. सूचकांक में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अगर जून में यह आंकड़ा 144.5 तक पहुंचता है तो 12 महीनों का औसत सूचकांक 144.17 हो जाएगा. 7वें वेतन आयोग के फॉर्मूले के अनुसार इस औसत के आधार पर डीए करीब 58.85% होता है, जिसे राउंड ऑफ करके 59% किया जा सकता है.
8वें वेतन आयोग को लागू होने में लगेगा समय
रिपोर्ट के अनुसार, 8वें वेतन आयोग की घोषणा भले ही जनवरी 2025 में हो गई थी, लेकिन अब तक इसके लिए न अध्यक्ष नियुक्त हुआ है और न ही Terms of Reference (ToR) तय किए गए हैं. इसलिए अभी इसे लागू होने में समय लगेगा. पिछले रुझानों को देखें तो किसी भी नए वेतन आयोग को अपनी सिफारिशें तैयार करने और लागू होने में 18-24 महीने का समय लगता है. ऐसे में 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें संभवतः 2027 से लागू हो सकती हैं.
जब तक नया आयोग लागू नहीं होता, तब तक केंद्रीय कर्मचारियों को DA की बढ़ोतरी पुराने वेतन ढांचे के आधार पर मिलती रहेगी. वहीं, माना जा रहा है कि 1 जनवरी 2026 से नया वेतन ढांचा प्रभावी होगा और उसके एरियर भी उसी तारीख से दिए जा सकते हैं.Location :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessDA Hike 2025 : सरकारी कर्मचारी हैं तो मिठाई बांटने को रहिए तैयार
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News