Last Updated:July 07, 2025, 23:03 ISTसाइप्रस के तट पर ExxonMobil और QatarEnergy ने पेगासस-1 कुएं में 350 मीटर मोटा गैस रिजर्वायर खोजा है. राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिड्स को जानकारी दी गई. भविष्य में और जांच होगी.नई दिल्ली. साइप्रस के तट के पास समुद्र में प्राकृतिक गैस का एक नया भंडार मिलने की खबर ने सबका ध्यान खींचा है. 7 जुलाई 2025 को साइप्रस सरकार के प्रवक्ता कोन्स्टांटिनोस लेटिम्बियोटिस ने बताया कि ExxonMobil और QatarEnergy की साझेदारी वाली कंपनी ने पेगासस-1 (Pegasus-1) कुएं में 1.9 किलोमीटर की गहराई पर 350 मीटर मोटा गैस से भरा रिजर्वायर खोजा है. इस खोज की पुष्टि के लिए साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिड्स को भी जानकारी दी गई. प्रवक्ता ने कहा कि अगले कुछ महीनों में और जांच होगी ताकि इस गैस की मात्रा और गुणवत्ता का सही आकलन हो सके.
ये साइप्रस के ब्लॉक 10 में दूसरी बार गैस की खोज है. इससे पहले 2019 में ग्लौकस-1 कुएं में गैस मिली थी, और 2022 में ग्लौकस-2 कुएं ने इसकी उच्च गुणवत्ता की पुष्टि की थी. साइप्रस के दक्षिणी तट के आसपास कई जगहों पर गैस के भंडार मिले हैं, लेकिन अभी तक इनका निष्कर्षण या व्यावसायिक उपयोग शुरू नहीं हुआ है. ये खोज साइप्रस के लिए बड़ी उम्मीद लेकर आई है, क्योंकि ये देश को यूरोप के लिए प्राकृतिक गैस का एक नया स्रोत बना सकता है, खासकर तब जब रूस से गैस आपूर्ति में कमी आई है.
ये भी पढ़ें- ट्रंप ने फोड़ दिया टैरिफ बम, इन 2 देशों से हुई शुरुआत, कहा- कोई चालाकी मत करना, नहीं तो…
भविष्य की राह में कई चुनौतियां
हालांकि, इस खोज के बावजूद चुनौतियां कम नहीं हैं. साइप्रस और तुर्की के बीच समुद्री सीमा को लेकर पुराना विवाद इस गैस के दोहन में रुकावट डाल सकता है. तुर्की इस क्षेत्र में अपने दावे जताता है, जिससे भविष्य में तनाव बढ़ सकता है. फिर भी, ExxonMobil और QatarEnergy की तकनीकी विशेषज्ञता और अनुभव को देखते हुए विशेषज्ञों को उम्मीद है कि ये खोज साइप्रस की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दे सकती है.
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessमिल गया नैचुरल गैस का नया भंडार, समुद्र में 2 किलोमीटर नीचे छुपा है खजाना
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News