Last Updated:April 19, 2025, 12:35 ISTपहला क्रेडिट कार्ड 1950 में फ्रैंक मैकनामारा ने बनाया था. डायनर्स क्लब कार्ड नामक यह कार्ड शुरुआत में यात्रा और मनोरंजन खर्चों के लिए था. भारत में क्रेडिट कार्ड 1980 में आया.दुनिया का पहला क्रेडिट कार्ड पेपर का बना हुआ था. हाइलाइट्सपहला क्रेडिट कार्ड 1950 में फ्रैंक मैकनामारा ने बनाया था.डायनर्स क्लब कार्ड यात्रा और मनोरंजन खर्चों के लिए था.भारत में क्रेडिट कार्ड 1980 में आया.नई दिल्ली. क्रेडिट कार्ड आज एक सुविधा ही नहीं जरूरत भी बन चुका है. शॉपिंग के लिए इसका खूब इस्तेमाल होता है. लेकिन, क्या आपको पता है कि दुनिया में पहला क्रेडिट कार्ड कब चलन में आया था? इसे किसने और क्यों बनाया था? क्रेडिट कार्ड के जन्म की कहानी बड़ी रोचक है. पहला क्रेडिट कार्ड अमेरिका के बिजनेसमैन फ्रैंक मैकनामारा(Frank McNamara) ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर साल 1950 में बनाया था. फ्रैंक के दिमाग में क्रेडिट कार्ड का आइडिया तब आया जब उनके साथ एक रेस्टोरेंट में अजीब सी घटना हुई. हुआ दरअसल यूं की फ्रैंक अपने दोस्तों के साथ एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए. बिल देने की बारी आई तो पता चला कि वे अपना बटुआ घर ही भूल गए हैं. रेस्टोरेंट ने तुरंत बिल चुकाने की जिद की. फ्रैंक ने फोन कर अपनी पत्नी को बटुआ लेकर रेस्टोरेंट बुलाया और बिल अदा किया.
इस घटना ने फ्रैंक मैकनामा को झकझोर कर रख दिया. उनके मन में कोई ऐसा सिस्टम बनाने का ख्याल आया, जिससे बिना नकदी दिए भी भुगतान किया जा सके. फ्रैंक ने डायनर्स क्लब इंटरनेशनल की स्थापना की और 1950 में क्रेडिट कार्ड बना दिया. इसे डायनर्स क्लब कार्ड नाम दिया गया. हालांकि, इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च 1951 में किया गया. शुरूआत में इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से यात्रा और मनोरंजन से जुड़े खर्चों का भुगतान करने के लिए होता था. यह कार्ड शुरू में चुनिंदा व्यापारियों और ग्राहकों को ही दिया गया. पहले साल में लगभग 200 लोगों को यह कार्ड जारी किया गया. ज्यादातर कार्डधारक फ्रैंक मैकनामा के परिचित थे. साल के अंत तक 20,000 से ज्यादा लोग इसके सदस्य बन गए.
1950 के दशक में डायनर्स क्लब कार्ड का अमेरिकी अखबार में दिया गया विज्ञापन.
30 दिन में करनी होती थी पेमेंटकागज से बने इस कार्ड की मदद से ग्राहक को एक तय लिमिट मिलती थी जिसे न्यूयॉर्क के 27 अप-स्केल रेस्तरां में इस्तेमाल किया जा सकता था. ग्राहक को 30 दिन की लिमिट मिलती थी. एकदम वैसे ही जैसे आजकल 45-50 दिन का समय मिलता है. पेमेंट में देरी होने पर ब्याज भी देना पड़ता था.
1980 में भारत में हुआ लॉन्चडायनर्स क्लब कार्ड थोड़े समय में ही काफी पापुलर हो गया. इसी को देखते हुए अमेरिका में कुछ अन्य संस्थानों ने भी ऐसे ही कार्ड जारी करने पर काम शुरू किया. 1958 में अमेरिकन एक्सप्रेस ने अपना पहला क्रेडिट कार्ड जारी किया. 1966 में बैंक ऑफ अमेरिका ने बड़े स्तर पर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया. इसे बाद में Visa के नाम से जाना गया. भारत में क्रेडिट कार्ड का आगमन 1980 के दशक में हुआ. सबसे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने भारत में क्रेडिट कार्ड जारी किया. इसके बाद एसबीआई सहित कुछ अन्य बैंकों ने क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए.
कार्डबोर्ड से बना था पहला क्रेडिट कार्डखास बात यह है कि 1950 में शुरू हुआ डायनर्स क्लब कार्ड प्लास्टिक का नहीं, बल्कि कार्डबोर्ड से बना था. प्लास्टिक कार्ड बाद में 1959 में अमेरिकन एक्सप्रेस द्वारा पेश किए गए. 1958 में अमेरिकन एक्सप्रेस ने पहला ऐसा क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किया गया. 1960 के दशक में IBM के एक इंजीनियर फॉरेस्ट पैरी ने क्रेडिट कार्ड के लिए मैग्नेटिक स्ट्रिप बनाई, जिसने कार्ड की ज्यादा सुरक्षित हो गया.
सेंटुरियन कार्ड है सबसे महंगाअमेरिकन एक्सप्रेस का “सेंटुरियन कार्ड” (Black Card) दुनिया का सबसे स्पेशल और महंगा क्रेडिट कार्ड माना जाता है. यह हर किसी को नहीं मिलता. इसके लिए कंपनी ही निमंत्रण भेजती है. इसकी सालाना फीस हजारों डॉलर में होती है. इसे पाने के लिए सालाना लाखों रुपये खर्च करने की शर्त होती है. वहीं, दुबई फर्स्ट रॉयल क्रेडिट कार्ड असली सोने से बना होता है और इसके किनारे हीरे जड़े होते हैं. यह अमीर ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसमें कोई क्रेडिट लिमिट नहीं होती.
10 करोड़ से ज्यादा क्रेडिट कार्ड चलन मेंभारत में जनवरी, 2025 तक 10.88 करोड़ क्रेडिट कार्ड चलन में थे और क्रेडिट कार्ड से कुल खर्च ₹1.84 लाख करोड़ रहा. भारत में पांच सालों में ही क्रेडिट कार्ड की संख्या दोगुनी हो गई है. 2019 में 5.53 करोड़ क्रेडिट कार्ड ही भारत में थे.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 19, 2025, 12:35 ISThomebusinessCredit Card History : किसके दिमाग में कैसे आया क्रेडिट कार्ड बनाने का आइडिया
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News