नई दिल्ली. बर्गर खाना हो तो बस एक ही नाम याद आता है मैकडोनॉल्ड, जिसे शॉर्ट में मैक-डी भी कहते हैं. लेकिन, क्या आपको पता है कि दुनिया में कई देश आज भी ऐसे हैं जहां मैक-डी के एक भी रेस्तरां नहीं हैं. अब आप कहेंगे कि अमेरिका के दुश्मन देशों में कंपनी ने अपनी फ्रेंचाइजी नहीं खोली होगी, लेकिन ऐसा नहीं है. अमेरिका के सबसे बड़े दुश्मन माने जाने वाले रूस में मैक-डी के दर्जनों रेस्तरां कई साल से चल रहे थे. लिस्ट में कई ऐसे देशों के नाम हैं, जो आपको चौंका देंगे. इतना ही नहीं रेस्तरां नहीं होने की वजह भी काफी रोचक और खास बताई जाती है.
मैक-डी को अगर दुनिया की सबसे बड़ी रेस्तरां चेन कहा जाए तो बिलकुल आश्चर्य नहीं होना चाहिए. अब तक करीब 100 देशों में मैक-डी के 40 हजार से ज्यादा रेस्तरां खोले जा चुके हैं. बावजूद इसके तमाम देश ऐसे हैं, जहां आज तक एक भी रेस्तरां नहीं खोले गए हैं. इसकी वजह राजनीति से लेकर सांस्कृतिक और सामाजिक तक बताई जाती है. कई देशों ने लोकल फूड और प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए अपने यहां मैक-डी के रेस्तरां खोलने की अनुमति नहीं दी है.
जिम्बॉब्वे में खुलकर बंद हो गए रेस्तरांअफ्रीकी देश जिम्बॉब्वे में मैक-डी ने 80-90 के दशक में ही अपना रेस्तरां खोला था. किसी कारणवश यह बंद हो गया तो फिर साल 2000 में यहां मैक-डी ने अपने रेस्तरां खोले, लेकिन एक बार फिर बंद करना पड़ा क्योंकि देश में भयंकर आर्थिक संकट आ गया. इस आर्थिक संकट की वजह से लोग रेस्तरां जाकर खाने से परहेज करने लगे और कंपनी को लग गया कि यहां धंधा करना नुकसानदेह हो सकता है. फिलहाल 2 दशक से जिम्बॉब्वे में मैक-डी के एक भी रेस्तरां नहीं हैं.
रूस में बिक गए 850 रेस्तरांचौंकाने वाली बात ये है कि रूस में 3 साल पहले तक मैक-डी के करीब 850 रेस्तरां चल रहे थे, लेकिन यूक्रेन के साथ युद्ध शुरू होने के बाद कंपनी ने यहां अपने सभी रेस्तरां को बेच दिया. रूस में पहली बार साल 1990 में पश्किन स्क्वायर के पास मैक-डी का रेस्तरां खुला था. तब इसका स्वाद चखने के लिए 30 हजार लोग लाइन में लगे हुए थे. साल 2022 में यूक्रेन से युद्ध शुरू होने के बाद मैक-डी ने अपने सभी 850 रेस्तरां बेच दिए.
इसी तरह, आइसलैंड में भी साल 2009 तक मैक-डी के 3 रेस्तरां चल रहे थे. इसके बाद आए फाइनेंशियल क्राइसिस के बाद कंपनी ने यहां भी अपने सभी रेस्तरां बंद कर दिए और दोबारा यहां नहीं लौटी. अफ्रीकी देश नाइजीरिया हो या एशिया के मंगोलिया और कंबोडिया, कहीं भी मैक-डी के एक भी रेस्तरां नहीं हैं. दक्षिणपूर्वी यूरोपीय देश मेसिडोनिया में भी साल 2013 तक मैक-डी के रेस्तरां थे, लेकिन लगातार नुकसान की वजह से इसे बंद कर दिया गया और फिर नहीं खुला.
इन देशों में भी नहीं है मैक-डीदुनिया के और भी कई देश हैं, जहां मैक-डी के एक भी रेस्तरां नहीं हैं. इस लिस्ट में अफगानिस्तान, क्यूबा, मोटेनेग्रो, बोलिविया, घाना, उत्तरी अमेरिका, ईरान, लाओस, यमन, जमैका, मालदीव, बारबाडोस, अरमेनिया, टोंगा, बांग्लादेश, इराक, नेपाल, ट्यूनीशिया, कजाखिस्तान, सिसली और बेलारूस जैसे देशों के नाम शामिल हैं.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News