Last Updated:April 27, 2025, 13:15 ISTसरवम एआई को भारत का पहला स्वदेशी लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) बनाने की जिम्मेदारी मिली है. यह स्टार्टअप भारतीय भाषाओं में एआई मॉडल तैयार करेगा. कंपनी को 4.1 करोड़ डॉलर की फंडिंग मिली है और इसे 10,000 करोड़ के ‘Ind…और पढ़ेंसरवम को फंडिंग के जरिए 4.1 करोड़ डॉलर मिल चुके हैं..हाइलाइट्ससरवम एआई बनाएगा भारत का पहला स्वदेशी लार्ज लैंग्वेज मॉडलसरवम एआई को 4.1 करोड़ डॉलर की फंडिंग मिलीसरवम एआई भारतीय भाषाओं में एआई मॉडल तैयार करेगानई दिल्ली. भारत के पास जल्द ही खुद का लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) होगा. आसान भाषा में कहें तो भारत के पास अपना चैटजीपीटी या डीपसीक होगा. इसके लिए सरकार ने सरवम एआई नाम के एक स्टार्टअप को चुना है. सरवम एआई (Sarvam AI) भारत का एक नया लेकिन बेहद अहम स्टार्टअप है, जो जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (GenAI) के क्षेत्र में काम कर रहा है. इसकी स्थापना 2023 में डॉ. विवेक राघवन और डॉ. प्रत्युष कुमार ने मिलकर की थी. बेंगलुरु स्थित यह कंपनी भारतीय भाषाओं में ट्रेंड और लॉजिकल एआई मॉडल तैयार करने पर फोकस कर रही है, ताकि देश की अपनी टेक्नोलॉजी विकसित हो सके. हाल ही में सरवम एआई ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
सरकार ने इसे भारत का पहला स्वदेशी लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) बनाने की जिम्मेदारी दी है. यह कदम ₹10,000 करोड़ के ‘IndiaAI मिशन’ के तहत उठाया गया है. अगले छह महीनों में सरवम एआई को यह मॉडल तैयार करना है, जो भारतीय भाषाओं में बातचीत और कंटेंट निर्माण के लिए सक्षम होगा. इसके लिए कंपनी को 6 महीने के लिए 400 GPU भी दिए गए हैं, जिससे मॉडल का प्रशिक्षण आसानी से हो सकेगा.
तकनीक की बात करें तो सरवम एआई तीन खास तरह के मॉडल पर काम कर रहा है — Sarvam-Large, जो बड़ी और जटिल जरूरतों के लिए है, Sarvam-Small, जो फुर्तीले इंटरैक्शन के लिए है, और Sarvam-Edge, जो छोटे डिवाइस पर इस्तेमाल के लिए बनाया जा रहा है. इन सभी मॉडल्स को भारत में ही तैयार और लागू किया जाएगा, जिससे डिजिटल संप्रभुता को बढ़ावा मिलेगा.
4.1 करोड़ डॉलर की फंडिंगफंडिंग के मामले में भी सरवम एआई ने तेजी से ग्रोथ दिखाई है. दिसंबर 2023 में इस स्टार्टअप ने Lightspeed Ventures, Peak XV Partners और Khosla Ventures से $4.1 करोड़ की सीरीज A फंडिंग हासिल की थी. साथ ही, IIT मद्रास के AI4Bharat जैसे संस्थानों के साथ मिलकर यह भारतीय भाषाओं में एआई टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने में जुटा हुआ है. सरवम एआई का लक्ष्य है कि भारत का अपना एक मजबूत एआई इकोसिस्टम बने, जो स्थानीय जरूरतों और भारतीय भाषाओं के अनुरूप हो. कंपनी का मानना है कि इससे न सिर्फ देश के भीतर टेक्नोलॉजी का democratization (लोकतंत्रीकरण) होगा, बल्कि भारत वैश्विक स्तर पर भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में एक बड़ी ताकत बनकर उभरेगा.
किन से सरवम का मुकाबला
OpenAI (ChatGPT): दुनिया का सबसे फेमस जनरेटिव एआई, जो बहुत एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है.
Google DeepMind (Gemini AI): गूगल का एआई प्रोजेक्ट जो अब जनरेटिव एआई के मामले में काफी आगे है.
Anthropic (Claude AI): एक और नया लेकिन दमदार प्लेयर जो सेफ और मजबूत एआई मॉडल बना रहा है.
Meta (LLama Models): फेसबुक की पैरेंट कंपनी भी अपने ओपन-सोर्स एआई मॉडल से बाजार में जोर आजमाइश कर रही है.
सरवम कैसे होगा अलग?सरवम एआई का फोकस 100% भारतीय जरूरतों और भारतीय भाषाओं पर है, जबकि बाकी विदेशी कंपनियों के मॉडल ग्लोबल जरूरतों के हिसाब से बने हैं. Krutrim भी भारतीय भाषाओं पर फोकस कर रहा है, लेकिन सरवम को भारत सरकार के बड़े ‘IndiaAI’ मिशन से सीधा सपोर्ट मिला है, जो इसे एक अलग एडवांटेज देता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 27, 2025, 13:15 ISThomebusinessकौन सी है वो कंपनी, जिसे मिली भारत का ‘चैटजीपीटी’ बनाने की जिम्मेदारी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News