CNG Price Hike : कार चलाना पड़ेगा महंगा, बढ़ गया CNG का रेट

Must Read

Last Updated:May 03, 2025, 12:07 ISTCNG Price Hike : दिल्ली में सीएनजी की कीमत 76.09 रुपये से बढ़कर 77.09 रुपये प्रति किलो हो गई है. नोएडा और गाजियाबाद में 85.70 रुपये, गुरुग्राम में 83.12 रुपये, कानपुर में 89.92 रुपये और मेरठ में 87.08 रुपये हो …और पढ़ेंसीएनजी गैस की कीमत में ₹1 की बढ़ोतरी हुई है.नई दिल्‍ली. आप भी अगर कार से ऑफिस आते-जाते हैं, तो यह खबर आपके काम की है. अब आपको कार में ईंधन डलवाने को हर महीने ज्‍यादा पैसे खर्च करने होंगे. इसका कारण है सीएनजी के रेट में वृद्धि होना. हमारी सिस्‍टर वेबसाइट, मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल  ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस का दाम एक रुपया प्रति किलो बढ़ा दिया है. इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 76.09 रुपये प्रति किलो से बढ़कर अब 77.09  रुपये हो गई हैं. आईजीएल ने पिछले महीने भी सीएनजी के रेट में इजाफा किया था. 7 अप्रैल को कंपनी ने सीएनजी के भाव में दिल्‍ली में एक रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की थी.

सीएनजी की नई खुदरा कीमतें आज 3 मई से सुबह 6 बजे से प्रभावी भी हो गई हैं. इस बढ़ोतरी के साथ नोएडा और गाजियाबाद में भी प्रति किलोग्राम सीएनजी की कीमत 84.70 रुपये से बढ़कर 85.70 रुपये हो गई है. इंद्रप्रस्‍थ गैस लिमिटेड द्वारा सीएनजी के रेट में वृद्धि करने से अब गुरुग्राम में सीएनजी का भाव 83.12 रुपये,  कानपुर में 89.92 रुपये और मेरठ में 87.08  रुपये हो गया है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के लिए नई दिल्‍ली एक प्रमुख बाजार है. कंपनी जितनी सीएनजी बेचती है, उसमें राजधानी दिल्ली का हिस्सा सबसे अधिक है. आईजीएल की सीएनजी बिक्री में से करीब 70 फीसदी हिस्सा दिल्ली का है, जबकि बाकी 30 फीसदी अन्य शहरों का है.

7 अप्रैल को भी बढ़ाााय था रेट इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल की तरफ से सीएनजी की कीमतों में पिछले महीने भी एक रुपये से लेकर तीन रुपये तक का इजाफा किया गया था. दिल्ली में सीएनजी की में एक रुपये की बढ़ोतरी हुई जबकि अन्य जगहों पर इसमें 3 रुपये तक बढ़ाया गया था. अब एक महीने से कम समय में कंपनी ने दूसरी बार सीएनजी के रेट में इजाफा कर दिया है.

Location :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessCNG Price Hike : कार चलाना पड़ेगा महंगा, बढ़ गया CNG का रेट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -