टेक कंपनी को मिला ओएनजीसी से ऑर्डर, 98 करोड़ का है सौदा, क्या मिला काम?

Must Read

नई दिल्ली. टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कॉरपोरेट इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड (CIPL) ने मंगलवार को बताया कि उसे सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) से आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर के ओवरहाल के लिए सात साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है.

CIPL ने एक बयान में कहा. “CIPL को ओएनजीसी ने ‘पे-पर-यूज’ मॉडल पर ऑन-प्रिमाइस आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर एज ए सर्विस (IaaS) के लिए 98 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट दिया है. यह कॉन्ट्रैक्ट सितंबर 2031 तक सात साल की अवधि में पूरा किया जाएगा.”

नोएडा स्थित कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य ओएनजीसी के दिल्ली स्थित कॉरपोरेट इन्फोकॉम डेटा सेंटर (CIDC) और वडोदरा, गुजरात में डिजास्टर रिकवरी साइट पर आईटी हार्डवेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाना है, कंपनी ने कहा है कि ओएनजीसी की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन यात्रा के हिस्से के रूप में, यह प्रोजेक्ट राज्य-स्वामित्व वाली कंपनी के संचालन को भविष्य के लिए तैयार करने में मदद करेगा, जिसमें निर्बाध डेटा प्रतिकृति, डिजास्टर रिकवरी और एप्लिकेशन मैनेजमेंट सेवाएं शामिल हैं. CIPL के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार ने कहा, “यह साझेदारी CIPL की जटिल आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को संभालने की विशेषज्ञता और लचीले, खपत-आधारित समाधान प्रदान करने की क्षमता को रेखांकित करती है.”

कंपनी के बारे में2007 में स्थापित, CIPL आईटी हार्डवेयर सॉल्यूशंस प्रदाताओं में से एक बन गया है. कंपनी ने हाल ही में इंडियनऑयल से सभी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के विभिन्न डिवीजनों में आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर के व्यापक वार्षिक रखरखाव के लिए 114 करोड़ रुपये का तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट भी हासिल किया है.

FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 19:46 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -