‘1 मिनट’ की कहानी, महिला ले गई ₹41 लाख, कंपनी ने कर दी थी बस एक छोटीसी गलती

Must Read

Last Updated:April 13, 2025, 10:53 ISTचीन में वांग नाम की महिला को एक मिनट पहले ऑफिस छोड़ने पर नौकरी से निकाला गया, लेकिन कोर्ट ने इसे अवैध मानते हुए कंपनी को ₹41 लाख मुआवजा देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि बिना चेतावनी के नौकरी से निकालना गलत…और पढ़ेंहाइलाइट्समहिला को 1 मिनट पहले ऑफिस छोड़ने पर निकाला गया.कोर्ट ने कंपनी को महिला को मुआवजा देने का आदेश दिया.कोर्ट ने कहा, बिना चेतावनी निकालना अवैध है.नई दिल्ली. चीन में एक महिला को ऑफिस से हर दिन महज एक मिनट पहले निकलना इतना भारी पड़ा कि उसे नौकरी से निकाल दिया गया. लेकिन अब कोर्ट ने महिला के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कंपनी को फटकार लगाई है. मामला चीन के ग्वांगझोउ शहर का है, जहां एक निजी कंपनी में तीन साल से काम कर रही वांग नाम की महिला को सिर्फ 6 दिनों तक एक मिनट पहले निकलने के आरोप में टर्मिनेट कर दिया गया.

महिला को HR मैनेजर ने बताया कि ऑफिस के CCTV रिकॉर्ड्स में वह तय समय से एक मिनट पहले बाहर जाती दिख रही हैं. कंपनी ने इसे ‘अनुशासनहीनता’ मानते हुए कोई चेतावनी दिए बिना नौकरी से निकाल दिया. महिला ने इसे अन्याय बताते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया.

कोर्ट ने कहा—फैसला अवैध, महिला को मिले मुआवजास्थानीय अदालत ने सुनवाई के बाद कहा कि महिला के खिलाफ उठाया गया कदम गैरकानूनी है. कोर्ट ने साफ कहा कि एक मिनट पहले ऑफिस छोड़ना इतनी बड़ी बात नहीं थी कि कर्मचारी को निकाल दिया जाए, खासकर जब उसे न तो कोई चेतावनी दी गई और न ही सुधार का मौका. अदालत ने कंपनी को निर्देश दिया कि वह महिला को मुआवज़ा दे.

वर्कप्लेस पॉलिसी पर उठे सवालयह मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है कि क्या कर्मचारियों को छोटी-छोटी बातों पर सज़ा देना सही है? पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जैसे नवंबर 2023 में एक चीनी व्यक्ति को ऑफिस में कुछ मिनट की झपकी लेने पर नौकरी से निकाला गया था. कोर्ट ने उस मामले में भी कर्मचारी को 41 लाख रुपये से ज्यादा का मुआवजा दिलाया था.

एक बड़ा मैसेज कंपनियों के लिएयह फैसला चीन की कंपनियों के लिए एक चेतावनी की तरह देखा जा रहा है. अब साफ हो गया है कि मनमर्जी से कर्मचारियों को नौकरी से निकालना आसान नहीं है. कोर्ट ने यह संदेश दिया है कि कर्मचारियों के अधिकार भी मायने रखते हैं, और अनुशासन के नाम पर अत्याचार नहीं चल सकता.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 13, 2025, 10:53 ISThomebusiness’1 मिनट’ की कहानी, महिला ले गई ₹41 लाख, कंपनी ने कर दी थी बस एक छोटीसी गलती

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -