Last Updated:July 15, 2025, 18:38 ISTचीन के शंघाई शहर में एक 66 साल की महिला ऑनलाइन शॉपिंग के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं. उन्होंने करीब ₹2.4 करोड़ खर्च कर डाले और सामान रखने के लिए एक अलग फ्लैट भी किराए पर लिया है.हाइलाइट्समहिला ने ₹2.4 करोड़ की ऑनलाइन शॉपिंग की और दो घरों को गोदाम बना लिया.पड़ोसियों को बदबू और कीड़ों की शिकायत, सामाजिक बहिष्कार जैसा माहौल.मानसिक रोग विशेषज्ञ इसे डिप्रेशन और होर्डिंग डिसऑर्डर से जोड़ रहे हैं.नई दिल्ली. यह एक दकियानूसी विचार है कि महिलाओं को शॉपिंग में बहुत आनंद आता है. लेकिन ऐसे कई वाकये आप अपने आसपास देख लेते हैं कि जिसमें यह बात ठीक ही लगती है. आज कल इंटरनेट पर वायरल रील्स में भी देखा जाता है कि कैसे महिलाएं दबाकर ऑनलाइन शॉपिंग करती हैं और उनके बारे में बताती हैं. लेकिन क्या हो अगर ये एक लत बन जाए. लत तो किसी भी चीज की बुरी होती है. ऐसा ही कुछ हुआ चीन के शंघाई में, जहां एक 66 वर्षीय महिला को ऑनलाइन शॉपिंग की लत है. यह लत इतनी खराब हो चुकी है उनके द्वारा की गई खरीदारी के चर्चे अब दुनियाभर में हो रहे हैं.
शंघाई की 66 वर्षीय वांग (Wang) ने पिछले कुछ सालों में इतना सामान ऑनलाइन खरीद लिया कि अब उनके घर में चलने तक की जगह नहीं बची. रिपोर्ट के मुताबिक, उनका फ्लैट एक स्टोरेज यूनिट में तब्दील हो चुका है, जहां अनगिनत अनबॉक्स किए हुए पैकेट्स छत तक लगे हैं. यही नहीं, उनके पास एक अंडरग्राउंड गैराज भी है, जो पूरा भर चुका है और अब उन्होंने दूसरा फ्लैट किराए पर ले लिया है ताकि वहां भी ये चीजें रख सकें.
‘लोग मुझसे पैसा न मांगे इसलिए सब खरीद लिया’
वांग ने एक चौंकाने वाला कारण बताया कि वो इतनी शॉपिंग क्यों करती हैं. उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने शहर में एक महंगा फ्लैट बेचा और अब जब उनके पास पैसे हैं, तो रिश्तेदारों और दोस्तों को लगता है कि वो उनसे उधार मांग सकते हैं. इस डर से वांग ने सारा पैसा शॉपिंग में खर्च करना शुरू कर दिया ताकि लोग उनके घर आकर देखकर खुद ही पीछे हट जाएं.
लाइव स्ट्रीम के जरिए होती है ज़्यादातर शॉपिंग
वांग ज्यादातर चीजें लाइव स्ट्रीम शॉपिंग के जरिए खरीदती हैं, जिनमें मेकअप प्रोडक्ट्स, हेल्थ सप्लीमेंट्स और गोल्ड ज्वेलरी जैसी चीजें शामिल हैं. इतनी चीजें इकट्ठी हो चुकी हैं कि उनके पास सोने तक की जगह नहीं बची है.
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessदुआ करो ऐसी बीवी न मिले! ऑनलाइन शॉपिंग में महिला ने उड़ा दिए ₹2.5 करोड़
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News