Last Updated:January 14, 2025, 16:14 ISTMobile Smartphone Market : मोबाइल बाजार की हालिया रिपोर्ट देखी जाए तो पता चलता है कि सैमसंग और ऐपल जैसी दिग्गज कंपनियों की सेल लगातार घटती जा रही है, जबकि चीन की मोबाइल कंपनियों ने अपना बाजार दायरा तेजी से बढ़ा लिया है.नई दिल्ली. पूरी दुनिया में अपनी धाक जमा चुके आईफोन को चीन ने अपनी चालाकी से पीछे छोड़ दिया है. इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) ने हाल में आंकड़े जारी कर बताया कि वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में एक महत्वपूर्ण बदलाव आया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन की मोबाइल कंपनियों Xiaomi, Oppo और Honor ने दिग्गज कंपनियों Apple और Samsung को पीछे छोड़ दिया है. फिलहाल ये दोनों कंपनियां अभी घटती शिपमेंट्स से जूझ रही हैं.
IDC के अनुसार, वैश्विक स्मार्टफोन बाजार ने दो साल की गिरावट के बाद मजबूत वापसी की है. चीनी ब्रांड्स ने आक्रामक रणनीतियों के जरिये अपनी बाजार हिस्सेदारी को बढ़ाया है. खासकर कम कीमत वाले डिवाइस सेक्टर और घरेलू बाजारों में. ऐपल और सैमसंग की बिक्री में गिरावट की सबसे बड़ी वजह दोनों कंपनियों के शिपमेंट में आई कमी है.
क्या कहते हैं आंकड़ेआईडीसी के आंकड़े बताते हैं कि 2024 की चौथी तिमाही में Apple की वैश्विक शिपमेंट में 4.1 प्रतिशत की गिरावट आई, जिसमें 7.69 करोड़ यूनिट्स बेचे गए, जबकि Samsung ने 2.7 प्रतिशत की गिरावट का सामना किया और 5.17 करोड़ यूनिट्स की शिपमेंट की. यह दोनों कंपनियों के लिए एक महत्वपूर्ण गिरावट है, क्योंकि वे चीनी निर्माताओं से बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहे हैं. Xiaomi, Oppo और Honor ने विशेष रूप से यूरोप और अफ्रीका में अपने सस्ते डिवाइसों पर ध्यान केंद्रित करके पहुंच को आक्रामक रूप से बढ़ाया है. चीनी कंपनियों ने चौथी तिमाही में वैश्विक स्मार्टफोन शिपमेंट का 56 प्रतिशत हिस्सा अपने नाम कर किया है, जो किसी एक तिमाही में चीनी ब्रांड्स के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है.
ऐपल बना रहा बाजार का लीडरचाइनीज कंपनियों ने भले ही ग्लोबल मार्केट में अपनी पहुंच तेजी से बढ़ाई हो लेकिन ऐपल आज भी बाजार का लीडर बना हुआ है. साल 2024 में Apple ने वैश्विक बाजार में अपनी बढ़त बनाए रखी, और 18.7 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे रहा. इसके बाद Samsung 18 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रहा. चाइनीज कंपनी Xiaomi ने भी बड़ी छलांग लगाई और अपनी बाजार हिस्सेदारी को बढ़ाकर 13.6 प्रतिशत कर लिया.
शाओमी ने बढ़ाई रिकॉर्ड शिपमेंटआईडीसी की रिपोर्ट में एक तरफ जहां ऐपल और सैमसंग दोनों की शिपमेंट्स में थोड़ी गिरावट देखी गई, वहीं शाओमी ने अपनी शिपमेंट्स में 15.4 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की. इस वृद्धि का कारण ब्रांड का मिड-रेंज और बजट सेगमेंट में आक्रामक तरीके से प्रवेश करना है, जो बेहद सफल साबित हुआ है. खासकर जब वैश्विक उपभोक्ता अधिक किफायती स्मार्टफोन विकल्पों की तलाश में हैं.
कोई नहीं पूछ रहा फोल्डेबल मोबाइलस्मार्टफोन बाजार में कुल मिलाकर सुधार के बावजूद, फोल्डेबल डिवाइसों की मांग में कमी आई है, जबकि निर्माताओं ने अपने प्रचार-प्रयासों को बढ़ा दिया है. IDC के रिसर्च डायरेक्टर, एंथनी स्कार्सेला ने बताया कि फोल्डेबल्स में कम होती रुचि के कारण स्मार्टफोन निर्माताओं ने अपने रिसर्च और डिजाइन बजट को फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से हटाकर अन्य क्षेत्रों में लगा दिया है. हालांकि, फोल्डेबल्स मोबाइल को कभी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के रूप में जाना जाता था.
क्या है चीन की चालाकीचीन ने हाल में ऐपल के कई शिपमेंट को अपने बॉर्डर पर रोक रखा है. इसका असर भारत में ऐपल के प्रोडक्शन पर भी पड़ सकता है, जहां से ऐपल के मोबाइल को पूरी दुनिया में निर्यात किया जाता है. 2024 में भारत से ऐपल के 1 लाख करोड़ रुपये की कीमत के प्रोडक्ट निर्यात किए गए. कंपनी ने इस बाबत सरकार से भी गुहार लगाई है कि चीन से उसके शिपमेंट को छुड़ा दिया जाए, ताकि आने वाले समय में उसके प्रोडक्शन पर असर न पड़े.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 14, 2025, 16:14 ISThomebusinessऐपल-सैमसंग पर भारी पड़ रहे चाइनीज फोन! चीन ने चालाकी से बदला बाजार का रुख
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News