Last Updated:March 18, 2025, 07:37 ISTSupercharge E-Car : ई-कार खरीदने वालों की एक ही शिकायत होती है कि लंबी दूरी की यात्रा के दौरान उन्हें बीच रास्ते में ही घंटों रुककर इसे चार्ज करना पड़ेगा. लेकिन, चीन की कंपनी ने ऐसी तकनीक पेश की है, जो महज 5 …और पढ़ें
बीवाईडी ने 5 मिनट में फुल चार्ज होने वाली कार बनाई है. हाइलाइट्सचीन की कंपनी BYD ने 5 मिनट में फुल चार्ज होने वाली ई-कार पेश की.BYD की नई कार सिंगल चार्ज में 470 किलोमीटर चलेगी.BYD ने टेस्ला और मर्सिडीज को चार्जिंग तकनीक में पीछे छोड़ा.नई दिल्ली. यह कुदरत का नहीं, तकनीक का करिश्मा है कि जब तक आपकी चाय खत्म नहीं होगी उससे पहले ही कार की बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी. फिर इसे बिना रुके आप 470 किलोमीटर तक दौड़ा सकेंगे. तकनीक का करिश्मा कर दिखाया है चीन की ई-कार बनाने वाली कंपनी बीवाईडी (BYD) ने. कंपनी का दावा है कि उसकी कार की बैटरी उतरी देर में ही फुल चार्ज हो जाएगी, जितना समय अभी किसी पेट्रोल या डीजल की कार में तेल भरने में लगता है.
ई-कार खरीदने वालों की सबसे बड़ी समस्या इसकी चार्जिंग को लेकर रहती है, जिसमें घंटों का समय लग जाता है. लेकिन, चीन की कंपनी बीवाईडी के चेयरमैन और फाउंडर वांग चानफू का दावा है कि उनकी नई हान एल सेडान (Han L sedan) की बैटरी को महज 5 मिनट में ही फुल चार्ज किया जा सकेगा. सिंगल चार्जिंग में यह कार 292 मील यानी करीब 470 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है. कंपनी अगले महीने से इस कार की बिक्री शुरू भी कर देगी.
टेस्ला को कड़ी टक्करचाइनीज कंपनी BYD ने अमेरिकी कंपनी टेस्ला को कड़ी टक्कर दी है. कंपनी ने ई-कार के निर्माण के लिए नया प्लेटफॉर्म भी पेश किया है, जिस पर भविष्य में कई कारों का निर्माण किया जाएगा. BYD ने टेस्ला को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली ई-कार कंपनी का रुतबा भी हासिल कर लिया है और जल्द ही यह कंपनी भारत के बाजार में भी उतरने की तैयारी में है. कंपनी का दावा है कि उसकी गाड़ी को चार्ज करने में उतना ही समय लगेगा जितना एक पेट्रोल इंजन वाली गाड़ी को पेट्रोल पंप पर आने और जाने में लगता है. नई तकनीक से उन लोगों को भी ई-कार खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा, जो अभी लंबी दूरी की यात्रा के दौरान घंटों की चार्जिंग से बचने के लिए नहीं खरीद रहे.
टेस्ला और मर्सिडीज से भी आगेबीवाईडी की सुपरचार्ज तकनीक ने टेस्ला और मर्सिडीज बेंज को भी कड़ी टक्कर दी है. टेस्ला के सुपरचार्जर्स 15 मिनट में 275 किलोमीटर की रेंज जोड़ सकते हैं. हालांकि, टेस्ला का नेटवर्क बहुत बड़ा है, जिसमें दुनियाभर में 65,000 से अधिक सुपरचार्जर्स हैं. मर्सिडीज-बेंज ग्रुप एजी की नई एंट्री-लेवल सीएलए इलेक्ट्रिक सेडान, जिसे पिछले हफ्ते पेश किया गया था. यह कार भी 10 मिनट की चार्जिंग में 325 किलोमीटर की रेंज जोड़ सकती है. लेकिन, बीवाईडी इन दोनों से आगे है, जो महज 5 मिनट में 470 किलोमीटर की रेंज पेश करती है.
स्पीड भी है धांसूBYD का नया EV प्लेटफॉर्म अपनी कारों को 2 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचा सकता है. इन कारों की बिक्री अप्रैल से शुरू होगी. सबसे पहले अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग वाले मॉडल होंगे Han L और Tang L स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल. इनकी कीमत क्रमशः 2,70,000 युआन (37,338 डॉलर) और 2,80,000 युआन होगी. BYD नई तकनीक को समायोजित करने के लिए 4,000 से अधिक चार्जिंग स्टेशन बनाएगा, जहां इन कारों को चार्ज किया जा सकेगा. कंपनी ने पिछले महीने 3,18,000 से अधिक यात्री वाहन बेचे, जो पिछले साल की तुलना में 161% अधिक है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 18, 2025, 07:37 ISThomebusinessचाय खत्म होने से पहले फुल चार्ज हो जाएगी कार, बिना रुके चलाएं 470 किलोमीटर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News