चीन में शी जिनपिंग चला रहे एंटी-करप्शन ड्राइव, लेकिन 1 अरब डॉलर से ज्यादा है परिवार की संपत्ति, 65% कर्मचारी हैं भ्रष्ट

Must Read

Last Updated:March 26, 2025, 16:15 ISTचीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की फैमिली के पास बिजनेस वेंचर्स और फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट में लाखों डॉलर का मालिकाना हक अब भी बना हुआ है.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हाइलाइट्सशी जिनपिंग के परिवार की संपत्ति 1 अरब डॉलर से ज्यादा है.चीन में 65 फीसदी सरकारी अधिकारी भ्रष्ट हैं: रिपोर्टशी जिनपिंग के परिवार ने राजनीतिक संबंधों से लाभ उठाया.नई दिल्ली. चीन में करप्शन के खिलाफ कैंपेन चलाने का दावा करने वाले राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) क्या खुद के परिवार पर भी नजर डालते हैं? एक अमेरिकी इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक, जिनपिंग की फैमिली के पास बिजनेस वेंचर्स और फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट में लाखों डॉलर का मालिकाना हक अब भी बना हुआ है. हालांकि जिनपिंग के दशक भर के एंटी-करप्शन ड्राइव ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के अधिकारियों को निशाना बनाया है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार पार्टी में करप्शन का खेल जारी है.

रिपोर्ट के अनुसार, शी जिनपिंग के परिवार ने राजनीतिक संबंधों का इस्तेमाल करके प्राइवेट और सरकारी एंटरप्राइजेज में अहम आर्थिक हित बनाए रखे हैं. रिपोर्ट में कहा गया, “उनके ऊंचे पदों के कारण उन्हें खास जानकारी तक पहुंच मिली होगी. प्राइवेट और सरकारी एंटरप्राइजेज की गतिविधियों ने पॉलिटिकल ऑथरिटी वाले लोगों के साथ उनके संबंधों के कारण हो सकता है कि फैमिली इन्वेस्टमेंट को लाभ मिला है.”

चीन की राजनीतिक व्यवस्था की एक आम समस्यायह रिपोर्ट कहती है, “भ्रष्टाचार चीन की राजनीतिक व्यवस्था की एक आम समस्या और चुनौती है. यह इसलिए बढ़ता है क्योंकि सत्ता पूरी तरह से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के हाथों में केंद्रित है. कानून का CCP-केंद्रित दृष्टिकोण, सरकारी अधिकारियों पर स्वतंत्र निगरानी की कमी और पारदर्शिता का अभाव भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं.” रिपोर्ट के अनुसार, शी जिनपिंग के भाई-बहन, भतीजे और भतीजियों के पास सामूहिक रूप से बिजनेस इन्वेस्टमेंट और रियल एस्टेट में 1 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति थी.

चीन में 65 फीसदी सरकारी अधिकारी भ्रष्टरिपोर्ट के मुताबिक, चीन में करीब 65 फीसदी सरकारी अधिकारी रिश्वत के जरिए अवैध इनकम हासिल करते हैं. इसमें कहा गया कि चीन में भ्रष्टाचार अक्सर रिश्वत या गबन के रूप में होता है. ओपन सोर्स से मिली जानकारी से यह भी पता चलता है कि कई अधिकारी और उनके परिवार राजनीतिक पदों और संबंधों का फायदा उठाकर भारी संपत्ति जमा बना चुके हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 26, 2025, 16:10 ISThomebusinessजिनपिंग चला रहे एंटी-करप्शन ड्राइव, लेकिन 1 अरब डॉलर से ज्यादा है फैमिली एसेट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -