Tariff War : चीन बना रहा है डोनाल्‍ड ट्रंप को नाकों चने चबाने का प्‍लान

0
9
Tariff War : चीन बना रहा है डोनाल्‍ड ट्रंप को नाकों चने चबाने का प्‍लान

Last Updated:April 07, 2025, 13:01 ISTअमेरिका द्वारा चीन पर टैरिफ लगाने के बाद चीन ने भी जवाबी टैरिफ लगाया है और आर्थिक प्रोत्साहन की रणनीति अपनाई है. चीन ने अमेरिकी वस्तुओं पर 34% टैरिफ लगाया जिससे कच्चे तेल की कीमत 7% गिरी.बीजिंग अब सिर्फ बातें नहीं, ठोस कदम उठाने के मूड में है. हाइलाइट्सचीन ने अमेरिकी वस्तुओं पर 34% टैरिफ लगाया.अमेरिका-चीन टैरिफ युद्ध से कच्चे तेल की कीमत 7% गिरी.चीन ने आर्थिक प्रोत्साहन की रणनीति अपनाई.नई दिल्‍ली. अमेरिका द्वारा चीन के आयातित सामान पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने के बाद चीन ट्रंप को उन्‍हीं की भाषा में जवाब दे रहा है. चीन ने भी अमेरिका पर टैरिफ तो लगा ही दिया है साथ ही वह अमेरिकी टैरिफ से चीन की अर्थव्‍यवस्‍था को लगने वाले झटके को कम करने के लिए ‘फ्रंटलोडेड स्टिमुलस’, यानी एडवांस में आर्थिक प्रोत्साहन देने की रणनीति पर काम कर रहा है.  चीन ऐसी तैयारियां कर रहा है, जिससे उसका कम से कम व्‍यापारिक नुकसान हो और अमेरिका को खूब ‘जख्‍म’ दिए जा सके.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजिंग अब सिर्फ बातें नहीं, ठोस कदम उठाने के मूड में है. चीन कुछ चुनिंदा एक्सपोर्ट्स पर सब्सिडी देने की भी तैयारी कर रहा है. इसकी झलक चीन के सरकारी अखबार पीपुल्स डेली के पहले पन्‍ने पर लिखे संपादकीय में भी मिली. अखबार ने लिखा, “टैरिफ का असर होगा, लेकिन आसमान नहीं गिरेगा.” इससे साफ है कि चीन अब पूरी ताकत से टैरिफ युद्ध के मैदान में उतर चुका है.

चीन नहीं छोड़ेगा कोई कसरसरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ का कहना है कि चीन अपनी संप्रभुता और आर्थिक हितों की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा. अमेरिका ने लगभग सभी चाइनीज उत्पादों पर 54% तक टैरिफ बढ़ा दिया है, जिससे चीन के लिए अमेरिका को एक्सपोर्ट करना अब बहुत कठिन हो गया है. अमेरिका को सबक सिखाने को चीन के अमेरिकी वस्तुओं पर 34% नया टैरिफ लगाने की घोषणा से कच्‍चे तेल की कीमत 7 फीसदी तक गिर गई. इससे पता चलता है अमेरिका द्वारा शुरू किया टैरिफ वार दुनिया को खूब झुलसाएगा.

माना जा रहा है कि चीन, अमेरिका को सस्‍ते में नहीं छोड़ने वाला नहीं है और वह अपनी अर्थव्‍यवस्‍था को संभालने और अमेरिका को नुकसान पहुंचाने को कड़े कदम उठाएगा. वहीं,  निवेशकों को लगता है कि यह सिर्फ ट्रेड वॉर नहीं, बल्कि एक वैश्विक मंदी की शुरुआत हो सकती है. यही वजह है आज दुनियाभर के बाजार औंधे मुंह गिर गए हैं. सोमवार को हैंग सेंग चाइना एंटरप्राइजेज इंडेक्स में 10.8% की ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई. ये 2008 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है! साथ ही चीन के 10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड्स की यील्ड भी घटकर 1.63% हो गई.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 07, 2025, 13:01 ISThomebusinessTariff War : चीन बना रहा है डोनाल्‍ड ट्रंप को नाकों चने चबाने का प्‍लान

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here