Last Updated:April 13, 2025, 13:01 ISTचीन के शेनयांग में एक व्यक्ति ने अपनी ₹1.6 करोड़ की Range Rover पर खरोंच के बदले सिर्फ 15 एग पैनकेक लेकर मामला खत्म कर दिया. यांग की दरियादिली की खूब तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी उदारता की सराहना कर…और पढ़ेंसांकेतिक तस्वीर.हाइलाइट्सयांग ने 1.6 करोड़ की कार पर खरोंच के बदले 15 एग पैनकेक लिए.यांग की दरियादिली की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.वीडियो वायरल, ठेलेवाले को 99 युआन ट्रांसफर करते दिखे यांग.नई दिल्ली. चीन के शेनयांग शहर में एक बेहद दिल छू लेने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति की लगभग 1.4 मिलियन युआन (करीब ₹1.6 करोड़) की Range Rover कार को एक ठेले से हल्की खरोंच लग गई लेकिन कार मालिक ने इसके बाद जो किया उसने सबका दिल जीत लिया. हुई खरोंच के बदले सिर्फ 15 एग पैनकेक लेकर मामला खत्म कर दिया. इस इंसानियत भरे कदम की खूब तारीफ हो रही है.
दरअसल, हुआ यूं कि सुबह-सुबह नाश्ते की ठेला लगा रहे एक दंपति की गाड़ी, गलती से एक लग्जरी कार से टकरा गई और कार को हल्की सी खरोंच लग गई. ठेली को एक महिला चला रही थी. उन्हें दूरी का सही अंदाज़ा नहीं लगा और ठेले ने गाड़ी में हल्की खरोच मार दी. जब महिला के पति आए और देखा कि ये कोई आम कार नहीं बल्कि Range Rover है, तो दोनों घबरा गए. गाड़ी के मालिक यांग ने जब शोरूम से पता किया तो मालूम पड़ा कि मरम्मत में करीब 3,000 युआन (₹34,000) लगेंगे.
चीन: महिला को 1 मिनट पहले ऑफिस छोड़ने पर निकाला, कोर्ट ने दिया मुआवजा – News18 हिंदी
यांग की दरियादिलीजब यांग को पता चला कि वो दंपति पचास पार हैं, दो-दो पीढ़ियों की ज़िम्मेदारी संभालते हैं और एक छोटी सी ठेली चलाकर जीवनयापन करते हैं, तो उनका दिल पसीज गया. उन्होंने पैसे लेने से इनकार कर दिया और कहा, “ठीक है, आप मुझे सिर्फ 15 एग पैनकेक दे दीजिए, बस!” हालांकि ठेलेवाले ने शर्मिंदा होकर उन्हें मुफ्त में जितना चाहें उतना नाश्ता देने की पेशकश की, लेकिन यांग ने विनम्रता से 15 पैनकेक पर ही बात खत्म कर दी ताकि बात इज्जत से बनी रहे. इस मामले का वीडियो भी वायरल हो गया जिसमें ठेलेवाले को 99 युआन ट्रांसफर करते और बार-बार धन्यवाद कहते देखा गया.
जमकर मिल रही तारीफसोशल मीडिया पर लोग यांग की सोच और उदारता की जमकर तारीफ कर रहे हैं. किसी ने लिखा, “इतनी बड़ी गाड़ी, लेकिन और भी बड़ा दिल!” तो किसी ने कहा, “किस्मत वाले हैं वो लोग जिन्हें ऐसे लोग मिलते हैं.” ये मामला बीते दिसंबर की एक घटना की याद दिलाता है जब बीजिंग में एक Mercedes-Benz कार के मालिक ने खरोंच के बदले सिर्फ इतना कहा था, “कार चलाने के लिए होती है, पूजा के लिए नहीं. छोटी खरोंच से दिन क्यों खराब करना.”
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 13, 2025, 12:59 ISThomebusinessरेंज रोवर से भिड़ा ठेला, फूल गए ठेला मालिक के हाथ-पांव, फिर कार ओनर ने…
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News