Last Updated:April 04, 2025, 16:59 ISTट्रंप के टैरिफ पर पलटवार करते हुए चीन ने अमेरिका से आने वाले सामानों पर एडिशनल 34 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है.नई दरें 10 अप्रैल से लागू हो जाएंगी.जैसे को तैसा! चीन का अमेरिका पर पलटवार (फोटो- Reuters)हाइलाइट्सचीन ने अमेरिकी सामानों पर 34% एडिशनल टैरिफ लगाया.चीन ने 11 अमेरिकी कंपनियों को ‘अविश्वसनीय संस्थाओं’ की सूची में जोड़ा.इससे पहले कनाडा ने भी जवाबी टैरिफ का किया था ऐलाननई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान ने दुनिया भर के कई देशों में कोहराम मचा रखा है. ट्रंप ने इस हफ्ते की शुरुआत में चीन पर 54 फीसदी टैरिफ की घोषणा की थी, जिसमें पहले से लागू ड्यूटी भी शामिल हैं. अब चीन ने अमेरिका पर पलटवार करते हुए जैसे को तैसा वाली रणनीति अपनाई है. चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी चीजों पर 34 फीसदी एक्सट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. नई दरें 10 अप्रैल से लागू हो जाएंगी.
चीन ने 4 अप्रैल को घोषणा की कि वह 10 अप्रैल से सभी अमेरिकी वस्तुओं पर 34 फीसदी एक्सट्रा टैरिफ बढ़ाएगा. चीनी अधिकारियों ने कहा कि वे अमेरिका और भारत से आयातित मेडिकल सीटी एक्स-रे ट्यूबों की जांच शुरू करेंगे और 2 अमेरिकी कंपनियों से पोल्ट्री प्रोडक्ट्स के आयात को रोक देंगे.
चीन ने दिया अमेरिका को मुंहतोड़ जवाबइसके अलावा चीन के कॉमर्स मिनिस्ट्री ने कहा कि वह 11 अमेरिकी कंपनियों को अपनी ‘अविश्वसनीय संस्थाओं’ की लिस्ट में जोड़ रहा है, जिससे उन्हें चीन में या चीनी कंपनियों के साथ बिजनेस करने से रोका जाएगा. मंत्रालय ने कुछ रेयर अर्थ एलिमेंट (जैसे गेडोलिनियम और यट्रियम) के निर्यात पर भी सख्ती बरतने का संकेत दिया है. ये विशेष रूप से चीन में खनन किए जाते हैं और इलेक्ट्रिक कारों से लेकर स्मार्ट बमों तक में इस्तेमाल होते हैं.
अमेरिका से आने वाले वाहनों पर 25% टैरिफ लगाएगा कनाडाइससे पहले कनाडा ने ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका से आयात किए जाने वाले कुछ वाहनों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. कनाडा की राजधानी ओटावा में एक प्रेस ब्रीफिंग में प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने ऐलान किया था कि अमेरिका से आयातित सभी वाहनों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा, जो CUSMA का पालन नहीं करते हैं. बता दें कि CUSMA का पूरा नाम कनाडा यूनाइटेड स्टेट्स मेक्सिको एग्रीमेंट है.
यूएस टैरिफ के खिलाफ ‘सभी उचित उपाय’ करेगा ब्राजीलबता दें कि ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने गुरुवार को कहा कि उनका देश अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ के खिलाफ अपनी रक्षा के लिए सभी उचित उपाय करेगा.
Location :New Barrackpore,North Twenty Four Parganas,West BengalFirst Published :April 04, 2025, 16:25 ISThomebusinessचीन ने भी लगा दिया 34 परसेंट का एक्स्ट्रा टैरिफ, अब क्या करेंगे ट्रंप?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News