सोशल मीडिया चलाने के लिए लगेगी मां-बाप की परमिशन? आ गए नए नियम!

0
10
सोशल मीडिया चलाने के लिए लगेगी मां-बाप की परमिशन? आ गए नए नियम!

नई दिल्ली. डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट (DPDP Act) के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बच्चों को एक्सेस करने के लिए अब माता-पिता या अभिभावकों की अनुमति की जरूरत होगी. इस कानून को अगस्त 2023 में संसद से मंजूरी मिली थी, लेकिन इसमें सहमति की जांच के तरीके का स्पष्ट उल्लेख नहीं था. अब इसके मसौदा नियम (ड्राफ्ट रूल्स) सार्वजनिक परामर्श के लिए जारी किए गए हैं, जिन पर 18 फरवरी तक प्रतिक्रिया दी जा सकती है. इन नियमों के अनुसार, बच्चों की आयु की पुष्टि किसी सरकारी आईडी या डिजिटल लॉकर सर्विस प्रोवाइडर द्वारा सत्यापित टोकन के माध्यम से की जाएगी.

मसौदा नियमों में दिए गए उदाहरण के अनुसार, यदि कोई बच्चा (C) किसी प्लेटफॉर्म पर खाता बनाना चाहता है, तो डेटा फिड्यूशियरी (DF) को माता-पिता (P) की सहमति की जांच करनी होगी.

क्या-क्या होगा?

माता-पिता अपनी पहचान और आयु की पुष्टि करेंगे.

DF को यह सुनिश्चित करना होगा कि माता-पिता की पहचान और आयु के रिकॉर्ड विश्वसनीय हैं.

इसके बाद ही बच्चे का डेटा प्रोसेस किया जाएगा.

बच्चों के डाटा प्रोसेसिंग पर विवाद2023 से ही बच्चों के डाटा प्रोसेसिंग से जुड़े प्रावधान विवाद का विषय रहे हैं. कई बड़ी टेक कंपनियां जैसे मेटा और गूगल ने बच्चों की परिभाषा को 18 वर्ष से घटाकर 14 वर्ष करने की मांग की थी. सिविल सोसाइटी और उद्योग के कुछ वर्गों ने चिंता जताई थी कि ऐसे नियम इनोवेशन पर असर डाल सकते हैं और टेक्नोलॉजी सेक्टर के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं.

राहत की बातहालांकि, DPDP नियमों में सरकार ने कुछ डेटा फिड्यूशियरीज को बच्चों के डेटा प्रोसेसिंग पर लगे प्रतिबंधों से छूट दी है. इन संस्थानों में शामिल हैं

मानसिक स्वास्थ्य संस्थान और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर

संबद्ध स्वास्थ्य सेवा पेशेवर

शैक्षणिक संस्थान

बच्चों के लिए डे-केयर सेंटर

डाटा फिड्यूशियरी क्या है?आसान भाषा में कहें तो डाटा फिड्यूशियरी (Data Fiduciary) वह संस्था या व्यक्ति होता है जो आपका डाटा इकट्ठा करता है और उसका इस्तेमाल करता है. जब आप किसी ऐप, वेबसाइट, या सेवा का उपयोग करते हैं, तो आपसे कुछ जानकारी (जैसे नाम, ईमेल, फोन नंबर, लोकेशन) ली जाती है. यह जानकारी जिसे भी दी जाती है, वही डाटा फिड्यूशियरी कहलाती है. डाटा फिड्यूशियरी की जिम्मेदारी होती है कि वह आपका डाटा सुरक्षित रखे और इसका इस्तेमाल केवल उन्हीं उद्देश्यों के लिए करे, जिनके लिए आपकी सहमति ली गई है.
Tags: Business newsFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 21:21 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here