नई दिल्ली. देश के अलग-अलग राज्यों में शराब की कीमतें अलग-अलग होती है. क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है, आखिर किस वजह से लीकर की प्राइस हर राज्य में अलग होती है. कहीं बीयर की एक बोतल 200 रुपये में मिलती है तो कहीं यही बॉटल 120 रुपये में मिल जाती है. दरअसल, शराब की कीमतों में यह अंतर, एक्साइज ड्यूटी की वजह से होता है. यह एक प्रकार का टैक्स है जो शराब जैसे मादक पदार्थों पर लगाया जाता है. चूंकि, शराब को जीएसटी से बाहर रखा गया है, इसलिए इस पर लगने वाला टैक्स पूरी तरह से राज्य सरकार के हाथों में होता है.
लेकिन, क्या आप जानते हैं देश में सबसे कम कीमत पर शराब कौन-से राज्यों में मिलती है. इस बारे में अक्सर लोगों का जवाब होता है दिल्ली…लेकिन, दिल्ली से भी कम कीमत पर कुछ राज्यों में शराब मिलती है. आइये आपको बताते हैं उन राज्यों के नाम जहां कम दाम पर अल्कोहल प्रोडक्ट्स मिलते हैं.
इन राज्यों में सस्ती शराब
देश में सबसे कम कीमत पर शराब गोवा में मिलती है, क्योंकि यहां एक्साइज ड्यूटी बहुत कम है. यहां बीयर और हार्ड लीकर दोनों काफी सस्ते दाम पर मिलते हैं. गोवा में शराब की कीमतों को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कम रखा गया है. गोवा में शराब पर 49 प्रतिशत कर लगाया जाता है, जिससे अन्य राज्यों की तुलना में यहां शराब की कीमतें काफी कम हैं.
गोवा के बाद सिक्किम ऐसा राज्य है जहां भी शराब पर कम टैक्स है. उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कर की दरें क्रमशः 66 और 62 प्रतिशत हैं. हालांकि, इसके बावजूद, दिल्ली में शराब देश के कई अन्य राज्यों की तुलना में सस्ती है. इसके अलावा, दमन और दीव व पुड्डुचेरी में भी शराब पर कम टैक्स लगता है.
शराब पर कौन-से टैक्स लगते
-शराब पर सबसे महत्वपूर्ण रूप से लगने वाला टैक्स, एक्साइड ड्यूटी है, इसे राज्य उत्पाद शुल्क भी कहा जाता है. हर राज्य में इसका रेट खुद तय करते हैं.
—- Polls module would be displayed here —-
-इसके अलावा, कई राज्य शराब पर अब भी वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) लगाते हैं, जो उत्पाद शुल्क के ऊपर लगता है.
-इन टैक्स के अलावा, कुछ राज्य शराब की बिक्री पर अतिरिक्त सेस या सरचार्ज जैसे “कोरोना सेस”, “शराब उपकर” आदि लगाते हैं.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News