एयरपोर्ट: हुआ बड़ा बदलाव, जल्‍द नजर आएगी नई तस्‍वीर, पैसेंजर की हो जाएगी मौज!

Must Read

Last Updated:January 24, 2025, 22:17 ISTAirport News: जयपुर एयरपोर्ट पर तैयार हुआ नया टैक्‍सी-वे अब एयर ट्रैफिक मूवमेंट की पूरी तस्‍वीर बदलने के लिए तैयार है. इस नए टैक्‍सी-वे के आने के बाद लैंडिंग-टेकऑफ और रनवे से एग्जिट के लिए भी इंतजार नहीं करना ह…और पढ़ेंAirport News: आपके साथ ऐसा कई बार हुआ होगा कि आप प्‍लेन में बोर्ड हो चुके हैं और फ्लाइट टेकऑफ होने की जगह एप्रन में ही खड़ी हुई है. इसी तरह, हवाई यात्रा पूरी होने के बाद आपका प्‍लेन हवा सिर्फ इसलिए चक्‍कर लगा रहा है, क्‍योंकि पीक आवर्स की वजह से एयरपोर्ट पर कंजेशन है और कई एयरक्राफ्ट लैंडिंग के लिए कतार में खड़े हुए हैं.

ऐसे में हम आपको बता दें कि यदि आप जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई सफर कर रहे हैं तो यह दिक्‍कत आपके लिए बीते समय की बात होने वाली है. जयपुर एयरपोर्ट पर अब एयरक्राफ्ट्स को रनवे से ज्‍लद एग्जिट मिल सकेगा. इसका फायदा यह होगा कि क्‍यू में लगी लगी फ्लाइट को लैंड या टेकऑफ अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: हजारों किलो ‘बारूद’ से भरे कंटेनर… इंटेल ने एजेंसियों के उड़ाए होश, सामने आया रोंगटे खड़े करने वाला बड़ा सच… इनफॉर्मर से मिले जानकारी ने स्‍पेशल इंटेलिजेंस एण्‍ड इंवेस्टिगेशन ब्रांच की बेचैनी को काफी बढ़ा दी. यह फोन कॉल भारत आए उन दो कंटेनर को लेकर था, जिसमें हजारों किलो ‘बारूद’ भरा हुआ था. कोलकाता पोर्ट से जुड़े इस मामले में आगे क्‍या हुआ, जानने के लिए क्लिक करें.

जयपुर एयरपोर्ट में बनाया गया 3065 मीटर टैक्‍सी-वेयह संभव होगा एयरपोर्ट पर तैयार हुए नए टैक्‍सी-वे से. जी हां, अभी तक जयपुर एयरपोर्ट पर रनवे के समानांतर जो टैक्‍सी-वे था, उसकी लंबाई महज 2300 मीटर थी. अब इस टैक्‍सी-वे की लंबाई बढ़ाकर 3065 मीटर कर दिया गया है. यानी अब पूरे रनवे के समानांतर एक टैक्‍सी-वे है. ऐसे में, लैंड करने वाले एयरक्राफ्ट को तत्‍काल रनवे से एग्जिट मिल सकेगा.

रनवे ऑक्‍यूपेंसी टाइम को कम करने में मिलेगी मददइसका फायदा, टेकऑफ होने वाली फ्लाइट को मिलेगा. रनवे क्लियर होते ही अगली फ्लाइट को बिना इंतजार टेकऑफ की इजाजत मिल जाएगी. इस तरह, नए टैक्‍सी वे की मदद से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे के मौजूदा ऑक्यूपेंसी टाइम को काफी किया जा सकेगा. जयपुर एयरपोर्ट के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, नया टैक्सी-वे अत्याधुनिक लाइटिंग सिस्टम से सुसज्जित है.

यह भी पढ़ें: विदेश में नौकरी का ख्‍वाब बना गुनाह, एयरपोर्ट पर हुआ ऐसा कांड, इज्‍जत-पैसा सब हो गया ‘नीलाम’… पोलैंड में नौकरी हासिल करने के इरादे से बागपत के दो युवकों ने दस लाख रुपए परम नामक एक एजेंट को सौंप दिए. वहीं, परम ने दोनों युवकों के साथ ऐसा खेल खेला, जिसकी वजह से इन दोनों युवकों के पैसे और इज्‍जत दोनों ‘नीलाम’ हो गए. आखिर, इन दोनों युवकों के साथ ऐसा क्‍या हुआ, जानने के लिए क्लिक करें.

ट्रैफिक बढ़ने पर भी एयरपोर्ट में नहीं होगा कंजेशनइन अत्‍याधुनिक लाइटिंग की मदद से किसी भी मौसम मौसम में एयरक्राफ्ट का सेफली ऑपरेट किया जा सकेगा. इस टैक्सी-वे के डिजाइन में एक से अधिक एग्जिट और इंट्री प्‍वाइंट बनाए गए हैं, जिससे ऑपरेशन एफिशिएंसी बढ़ाते हुए एयरक्राफ्ट को सेफली ऑपरेट किया जा सकेगा. वहीं, भविष्‍य में एयर ट्रैफिक की बढ़ोत्‍तरी होने पर भी बिना देरी के फ्लाइट ऑपरेट की जा सकेंगी.

दिल्‍ली एयरपोर्ट को भी मिलेगा बड़ा फायदाटैक्‍सी-वे एक्‍सपेंशन का बड़ा फायदा सिर्फ जयपुर एयरपोर्ट को ही नहीं, बल्कि दिल्‍ली एयरपोर्ट को भी मिल सकेगा. दरअसल, दिल्‍ली आने वाली सभी फ्लाइट्स का पहला अल्‍टरनेटिव एयरपोर्ट जयपुर ही होता है. दिल्‍ली एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की विपरीत स्थिति पर एयरक्राफ्ट्स को जयपुर के लिए डाइवर्ट कर दिया जाता है. यदि जयपुर एयरपोर्ट पर जगह न मिलने पर उन्‍हें दूसरे एयरपोर्ट के लिए डाइवर्ट किया जाता है. रनवे ऑक्‍यूपेंसी बढ़ने से दिल्‍ली से डाइवर्ट होने वाली फ्लाइट्स को भी फायदा मिल सकेगा.
First Published :January 24, 2025, 22:17 ISThomebusinessएयरपोर्ट: हुआ बड़ा बदलाव, जल्‍द नजर आएगी नई तस्‍वीर, पैसेंजर की हो जाएगी मौज!

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -