37 साल बाद घर के कबाड़ में मिला पुराना कागज, आज कीमत 12 लाख से ज्‍यादा

Must Read

Last Updated:March 13, 2025, 10:50 ISTचंडीगढ़ के एक निवासी को घर की सफाई करते समय 37 साल पुराने शेयर हाथ लग गए. फिजिकल फॉर्म में मिले इन शेयरों की कीमत तो महज 300 रुपये है, लेकिन आज इनकी वैल्‍यू 12 लाख के करीब पहुंच गई है.फिजिकल शेयरों को कैश कराने के लिए डिमैट खाते में डालना पड़ता है. हाइलाइट्सचंडीगढ़ निवासी को 37 साल पुराने शेयर मिले.300 रुपये के शेयर की कीमत अब 12 लाख रुपये.शेयर को डिमैट खाते में क्रेडिट कराने की सलाह.नई दिल्‍ली. कहते हैं किस्‍मत कभी भी बदल सकती है. चंडीगढ़ के रहने वाले रतन ढिलन के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है. घर की सफाई करते समय उन्‍हें कुछ पुराने पेपर मिले, जिसे उनके बाप-दादा ने खरीदा था. वैसे तो इन पेपर पर लिखी कीमत सिर्फ 300 रुपये थी, लेकिन आज इनकी वैल्‍यू 12 लाख रुपये से भी ज्‍यादा हो गई है. उन्‍होंने इसकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर डालीं तो नेटिजंस ने उन्‍हें ताबड़तोड़ सलाह देनी शुरू कर दी.

कार के शौकीन रतन जब घर की सफाई कर रहे थे तो उनके हाथ 1987 में खरीदे गए रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर लग गए. वैसे तो यह पेपर के रूप में थे, लेकिन इनकी कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. इस शेयर के असली खरीदार तो अब नहीं हैं, लेकिन उनके वारिस को इसका पूरा पैसा मिलेगा. रतन के पुरखों ने इस शेयर को 10 रुपये के भाव से खरीदा था. इस तरह कुल 30 शेयरों को करीब 300 रुपये में खरीदा गया था. रतन को शेयर बाजार की कोई जानकारी नहीं है. लिहाजा उन्‍होंने सोशल मीडिया पर इन शेयरों की तस्‍वीर डालकर पूछा कि क्‍या किया जाए.

कितनी हो गई इसकी कीमतरतन के सोशल मीडिया पर राय मांगने के बाद एक यूजर ने लिखा कि रिलायंस में तीन स्टॉक विभाजन और दो बोनस के बाद होल्डिंग 960 शेयरों तक बढ़ गई थी. शेयरों के वर्तमान मूल्‍य के हिसाब से आज इनकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये पहुंच गई है. एक अन्‍य यूजर ने लिखा, ‘ओ भाई, लॉटरी लग गई आपकी. इसको रेमैट फॉर्म से डिमैट करवा लो. मदद चाहिए तो बस मुझे डीएम कर देना.’ एक यूजर ने सुझाव दिया, ‘रतन भाई, और अच्छे से घर को छान मारो, क्या पता MRF के भी कुछ शेयर निकल आएं.’

We found these at home, but I have no idea about the stock market. Can someone with expertise guide us on whether we still own these shares?😅@reliancegroup pic.twitter.com/KO8EKpbjD3

— Rattan Dhillon (@ShivrattanDhil1) March 11, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -