Last Updated:July 22, 2025, 10:53 ISTआईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर को 64 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का दोषी पाया गया है. यह रिश्वत वीडियोकॉन ग्रुप को 300 करोड़ रुपये का लोन मंजूर करते वक्त ली गई थी. ट्रिब्यूनल ने कहा कि यह मामला ‘लेन-देन…और पढ़ेंचंदा कोचर.हाइलाइट्सचंदा कोचर 64 करोड़ की रिश्वत लेने में दोषी पाई गईं.रिश्वत वीडियोकॉन को 300 करोड़ का लोन मंजूर करते वक्त ली गई.रिश्वत का पैसा दीपक कोचर की कंपनी में भेजा गया.नई दिल्ली. आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर को 64 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का दोषी पाया गया है. यह रिश्वत वीडियोकॉन ग्रुप को 300 करोड़ रुपये का लोन मंजूर करते वक्त ली गई थी. यह जानकारी एक अपीलीय ट्रिब्यूनल के फैसले से बाहर आई है, जिसमें कहा गया है कि यह पूरा मामला ‘लेन-देन के बदले में लाभ’ (quid pro quo) का है. इस पैसे को चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के जरिए एक कंपनी में पहुंचाया गया, जो वीडियोकॉन से जुड़ी थी.
इकॉनमिक्स टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा- ट्रिब्यूनल के अनुसार, रिश्वत का पैसा वीडियोकॉन की कंपनी एसईपीएल से निकलकर ‘न्यूपावर रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की कंपनी में भेजा गया था. यह कंपनी सीधे तौर पर दीपक कोचर के नियंत्रण में थी, हालांकि कागजों पर इसे वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत के नाम दिखाया गया था. दिलचस्प बात यह है कि यह पैसा ठीक उसी दिन ट्रांसफर किया गया, जिस दिन बैंक से 300 करोड़ रुपये का लोन मंजूर हुआ था.
लोन पास करने वाली कमेटी में थीं चंदा कोचर
चंदा कोचर उस कमेटी में थीं, जो लोन पास करती है. इसके बावजूद उन्होंने यह बात नहीं बताई कि उनके पति की कारोबारी साझेदारी उसी कंपनी के साथ है, जिसे लोन दिया जा रहा है. यह बैंक की नैतिकता और हितों के टकराव (conflict of interest) से जुड़े नियमों का सीधा उल्लंघन था.
ट्रिब्यूनल ने यह भी कहा कि पहले जिस प्राधिकरण ने चंदा कोचर को राहत दी थी और 78 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त करने से रोक दिया था, उसने गंभीर तथ्यों को नजरअंदाज किया. उस फैसले को गलत बताते हुए ट्रिब्यूनल ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सही तरीके से संपत्तियों को जब्त किया था, क्योंकि उसके पास ठोस सबूत और घटनाओं की स्पष्ट समयरेखा थी.Malkhan Singhमलखान सिंह पिछले 17 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. लगभग 4 साल से News18Hindi के साथ काम कर रहे …और पढ़ेंमलखान सिंह पिछले 17 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. लगभग 4 साल से News18Hindi के साथ काम कर रहे … और पढ़ेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessघूस मामले में दोषी पाई गईं चंदा कोचर, 300 करोड़ के लोन में कितना खाया? जानिए
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News