सरकारी कर्मचारी कृपया ध्‍यान दें! बंद हो गई है CGHS की पुरानी वेबसाइट

Must Read

Last Updated:April 28, 2025, 18:08 ISTकेंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) की नई वेबसाइट लॉन्च की गई है. 2005 से चल रही पुरानी वेबसाइट को बंद कर दिया गया है. CGHS का पुराना सॉफ्टवेयर 2005 से चल रहा था जो अब तकनीकी रूप से ज्‍यादा सक्षम नहीं रह गया था.हाइलाइट्सCGHS की नई वेबसाइट लॉन्च हुई.सेवाएं अब ऑनलाइन और मोबाइल ऐप से मिलेंगी.PAN से पहचान और भारतकोष से भुगतान होगा.नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) में एक बड़ा डिजिटल बदलाव किया गया है. आज यानी 28 अप्रैल 2025 से सीजीएसएच की पुरानी वेबसाइट और बंद हो जाएंगी. इनकी जगह नया डिजिटल प्लेटफॉर्म और स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (HMIS) लेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के सर्कुलर के मुताबिक अब सीजीएचएस की सभी सेवाएं नए पोर्टल के जरिए उपलब्‍ध होंगी. एंड्रायड और आईओएस यूजर्स के लिए एक नया सीजीएचएस मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया है.

दरअसल, CGHS का पुराना सॉफ्टवेयर 2005 से चल रहा था जो अब तकनीकी रूप से ज्‍यादा सक्षम नहीं रह गया था. नए साइबर सुरक्षा मानकों और आईटी जरूरतों को देखते हुए इसे अपग्रेड करना अनिवार्य हो गया था. इसलिए नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्‍च किया गया है. इससे न सिर्फ सेवाएं तेजी से मिलेंगी, बल्कि ये ज्यादा सुरक्षित, पारदर्शी और यूजर-फ्रेंडली भी होगा.

ये अहम बदलाव भी हुए

PAN से पहचान: CGHS लाभार्थियों की पहचान अब उनके PAN नंबर से होगी. इससे पात्रता की पुष्टि आसानी से हो जाएगी.

भारतकोष से सीधा भुगतान: अब सीजीएचएस यूजर कंट्रीब्‍यूशन का भुगतान सीधे भारत कोष (Bharat Kosh) पोर्टल से लिंक रहेगा. कोई मैनुअल एंट्री नहीं होगी. इससे रिफंड से जुड़ी दिक्कतें कम होंगी.

कार्ड बनवाने से पहले पूरी: अब पात्रता और देय योगदान राशि की पूरी जानकारी  CGHS कार्ड के लिए आवेदन करते वक्त ही मिल जाएगी. इससे पारदर्शिता बढेगी.

नहीं काटने होंगे ऑफिस के चक्‍कर : कार्ड ट्रांसफर, आश्रित जोड़ने जैसी सभी प्रक्रियाएं अब पूरी तरह ऑनलाइन हो गई हैं. अब कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं रहेगी.

SMS और ईमेल से जानकारी: हर आवेदन की स्थिति की जानकारी SMS और ईमेल के जरिए मिलती रहेगी. इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और फॉलो-अप की झंझट कम होगी.

पासवर्ड रिसेट करना अनिवार्य : सभी मौजूदा यूजर्स को नए सिस्टम में पहली बार लॉगिन करते वक्त अपना पासवर्ड रीसेट करना अनिवार्य कर दिया है. इससे सुरक्षा ज्‍यादा रहेगी.

क्या है CGHS?केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और उनके आश्रितों को सस्ती और व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं देती है. इसके तहत वेलनेस सेंटर्स और सूचीबद्ध अस्पतालों के नेटवर्क के जरिए परामर्श, इलाज, जांच और दवाओं की सुविधा मिलती है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 28, 2025, 18:08 ISThomebusinessसरकारी कर्मचारी कृपया ध्‍यान दें! बंद हो गई है CGHS की पुरानी वेबसाइट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -