Last Updated:March 04, 2025, 17:52 ISTसरकार होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2-3 फीसदी इजाफा कर सकती है. महंगाई भत्ता मुद्रास्फीति के प्रभाव को संतुलित करने के लिए दिया जाता है.केंद्र सरकार साल में 2 बार महंगाई भत्ते में बदलाव करती है.हाइलाइट्ससरकार होली से पहले महंगाई भत्ते में 2-3% इजाफा कर सकती है.महंगाई भत्ता मुद्रास्फीति के प्रभाव को संतुलित करने के लिए दिया जाता है.महंगाई भत्ते का लाभ रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन पर भी मिलता है.नई दिल्ली. 8वें वेतन आयोग के गठन के बाद सरकार अब केंद्रीय कर्मचारियों को एक और खुशखबरी देने जा रही है. होली से पहले ही सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा कर सकती है. हालांकि, सरकार की ओर से इस पर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है लेकिन सूत्रों के हवाले ऐसी पुख्ता खबरें आ रही हैं. इस बार महंगाई भत्ते में 2-3 फीसदी का इजाफा होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि सरकार साल में 2 बार बढ़ती महंगाई ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा करती है.
डीए के साथ-साथ डीआर यानी डियरनेस रिलीफ में बढ़ोतरी की जाती है. इसका मतलब है कि महंगाई भत्ते का लाभ रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन पर भी मिलता है. बता दें कि सरकारी कर्मचारियों को अभी महंगाई और महंगाई भत्ता 7वें वेतन आयोग के तहत दिया जाता है.
क्या होता महंगाई भत्तामहंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) एक भुगतान है जो सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मुद्रास्फीति (inflation) के प्रभाव को संतुलित करने के लिए देती हैं. यह वेतन का एक अतिरिक्त हिस्सा होता है, जिसे समय-समय पर महंगाई दर के आधार पर संशोधित किया जाता है. सरकार इसे उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के अनुसार तय करती है, ताकि बढ़ती महंगाई के कारण कर्मचारियों की क्रय शक्ति (purchasing power) पर असर न पड़े.
कैसे कैलकुलेट होता है महंगाई भत्तामहंगाई भत्ता (DA) की गणना सरकार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के आधार पर करती है. इसके लिए एक तय फॉर्मूला होता है, जो केंद्र और राज्य सरकारों के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग हो सकता है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए DA की गणना इस तरह होती है:
DA (%) = [(CPI – 115.76) / 115.76] × 100
जहां CPI बीते 12 महीनों के औसत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को दर्शाता है और 115.76 एक निश्चित आधार संख्या (Base Index) होती है. हर छह महीने में DA को संशोधित किया जाता है और यह बढ़ती महंगाई के अनुसार समायोजित (adjust) किया जाता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 04, 2025, 17:52 ISThomebusinessहोली से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! फिर बढ़ेगी सैलरी?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News